Paytm की Tap to Pay Service के जरिए बिना इंटरनेट भी पेमेंट करने की मिलेगी फैसलिटी
Paytm Tap to Pay Feature: पेटीएम के यूजर्स को शायद ये पता नहीं है कि इस वॉलेट और यूपीआई पेमेंट सर्विस में एक फीचर है जिसके तहत वो बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे.
![Paytm की Tap to Pay Service के जरिए बिना इंटरनेट भी पेमेंट करने की मिलेगी फैसलिटी paytm is providing tap to pay feature just like debit credit swipeless facility without internet Paytm की Tap to Pay Service के जरिए बिना इंटरनेट भी पेमेंट करने की मिलेगी फैसलिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/ab4001b2342b19dddfee2d34be182c6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm 'Tap to Pay' Facility: पेटीएम (Paytm) एक ऐसा जाना माना नाम है जो शायद हरेक शहर में यूज होता होगा. पेटीएम के जरिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) की सुविधा बेहद आसान बनी है और इसमें लोगों को कैश से पेमेंट करने का झंझट नहीं रहता. यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के क्षेत्र में भी पेमेंट की सुविधा ये ऐप देती है और इसके लगातार नए-नए फीचर सामने आते रहते हैं. आज हम एक ऐसे ही काम के फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आप यूज नहीं कर रहे होंगे.
क्या है पेटीएम Paytm 'Tap to Pay'
ने अपने ग्राहकों को जो सर्विस मुहैया कराई है इससे वो बिना इंटरनेट के भी अपने वर्चुअल कार्ड्स से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए तरीका वही होगा जैसा आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Card) के जरिए टैप करके पेमेंट करने का होता है. दुकानों पर POS Machine पर अपने फोन को टैप करें और पेटीएम रजिस्टर्ड कार्ड के जरिए पेमेंट कर लें. सर्विस में आपके 16 डिजिट के कार्ड नंबर को एक डिजिटल कार्ड में बदल दिया जाता है जिससे रिटेल स्टोर्स पर फास्ट पेमेंट ट्रांजेक्शंस की सुविधा मिल सकती है.
'Tap to Pay' सर्विस को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं- जानें
- सबसे पहले पेटीएम एप में जाएं और होम स्क्रीन पर इसके ऑप्शंस को देखें.
- ‘टैप टू पे’ होम स्क्रीन पर 'Add New Card' को क्लिक करें या कार्ड लिस्ट से पहले से सेव डेबिट या क्रेडिट कार्ड को चुन लें.
- नेक्स्ट स्टेप में जो स्क्रीन आए उस पर जरूरी कार्ड डिटेल्स डालनी होंगी.
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए टैप टू पे सर्विस के लिए कार्ड के जारीकर्ता बैंक की सर्विस कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें
- कार्ड के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर (या ईमेल आईडी) पर OTP आएगा उसे सबमिट करें.
- ये प्रोसेस पूरा करने के बाद टैप टू पे होम स्क्रीन के ऊपर की ओर एक्टिवेटेड कार्ड का ऑप्शन आ जाएगा.
ट्रांजेक्शन ज्यादा तेजी से हो सकेगा
इस सुविधा को बिना इंटरनेट के भी लिया जा सकता है और पेटीएम पर रजिस्टर्ड कार्ड के जरिए सिर्फ एक टैप से पेमेंट के लिए यूज किया जा सकता है. ये सर्विस एंड्रॉइड और
iOS दोनों यूजर्स यूज कर सकते हैं. 'टैप टू पे' सर्विस के जरिए पेमेंट आसानी से और जल्दी हो सकेंगे. इस सर्विस के तहत पेटीएम ऑल इन वन POS डिवाइसेज और दूसरे बैंकों की पीओएस मशीनों से पेमेंट करने के लिए अपने वर्चुअल कार्ड को एक्टिवेट करना होगा.
ये भी पढ़ें
IRCTC News: रेलवे की नई 'भारत गौरव' ट्रेनें आपके सफर को बनाएंगी खास, जानिए क्या हैं इनकी खूबियां
Teacher's Salary: टीचर्स की सैलरी कितनी है और क्या है मानक, जानिए यहां सारी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)