Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है. इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इसमें देश-विदेश से करोड़ों की तादात में श्रद्धालुओं व साधु-संत आएंगे. इनकी सुविधा का खास ख्याल रखते हुए पेटीएम और इसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.  


वन97 की इस सर्विस के तहत मिलेगी यह सुविधा


महाकुंभ 2025 में आने वाले लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट को सुविधाजनक बनाने के मकसद से वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनों की पेशकश की है. इससे मेले में आने वाले श्रद्धालु पेटीएम UPI, UPI लाइट और कार्ड के जरिए पार्किंग, खाने-पीने की चीजें और सफर वगैरह के लिए पेमेंट कर सकेंगे. वन97 की इस सर्विस के तहत क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप से जोड़ा जा सकेगा. 


पेटीएम ने लॉन्च किया 'भव्य महाकुंभ QR'


पेटीएम ने 'भव्य महाकुंभ QR'लॉन्च किया है. यह एक यूनिक क्यूआर कोड है, जो महाकुंभ में व्यापारियों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के साथ-साथ कुंभ मेले में आने वाले लोगों व दुकानदारों व व्यवसायियों को एक बेहतर अनुभव दिलाना है. पेटीएम ने 'सुरक्षा और सुविधा का महासंगम' के नाम से एक स्पेशल कैंपेन भी शुरू किया है, जिसके जरिए  यूजर्स 1 करोड़ रुपए तक का पेटीएम गोल्ड और कैशबैक जीत सकेंगे. महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्री लकी ड्रॉ में भाग लेकर पेटीएम ऐप पर विनर्स का नाम चेक कर सकेंगे. 


इस बारे में पेटीएम के स्पोक्सपर्सन ने कहा, महाकुंभ आस्था और भक्ति का उत्सव है. डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के कारण, हम अपने डिजिटल समाधानों के साथ इस आयोजन में योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं. हम अपने डिजिटल सॉल्यूशंस के साथ महाकुंभ में शामिल होने पर गर्व महसूस करते हैं. इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सरकार को धन्यवाद. 


ये भी पढ़ें:


सावधान! महाकुंभ में निशाने पर करोड़ों लोग, खास तरीके से श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे ठग