नई दिल्लीः पेटीएम की पैतृक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा वित्त वर्ष 2016-17 में कम होकर 899.6 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1496.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.


कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष दायर दस्तावेजों के मुताबिक उसकी कुल आय 2016-17 में 38 प्रतिशत बढ़कर 828.6 करोड़ रुपये हो गयी. 2015-16 में उसकी आय 597.8 करोड़ रुपये थी.


इस दौरान कर्मचारियों पर खर्च बढ़कर 333.87 करोड़ रुपये हो गया जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 143.13 करोड़ रुपये था.


पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (39) सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति
मोबाइल वॉलेट पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (39) सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं. फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची में 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शर्मा को 1394 वें पायदान पर रखा है. शर्मा 40 साल से कम उम्र के एकमात्र भारतीय अरबपति हैं. विजय शर्मा ने 2011 में मोबाइल वॉलेट पेटीएम की स्थापना की थी. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कारोबार पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी खड़ा किया.



चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7.1% रहने का अनुमान: फिक्की


लगातार तीसरे दिन गिरे सोने के दामः चांदी में आया उछाल


RBI की एमपीसी के फैसलों पर दिखेगा ईंधन कीमतों का असर