Paytm Payments Bank New Feature: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है. अब पेपटीएम यूपीआई (UPI) के लिए आईओएस पर यूपीआई लाइट, यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड और स्प्लिट बिल जैसी सुविधा दी जाएगी. पेटीएम पेमेंट बैंक फरवरी 2023 में यूपीआई के साथ लाइव हो गया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यह छोटे ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए दिया गया. करीब 6 मिलियन यूजर्स ने इस फीचर का लाभ लिया है.


ये नये फीचर एड किए गए
 
पेटीएम के अनुसार बैंक ने यूजर्स को अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप पर यूपीआई आईडी से लिंक करने की छूट दी है. न्यू स्प्लिट बिल फीचर से यूजर्स फ्रेंड ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं और अपना बिल ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. यूजर्स पेटीएम पर किए गए सभी पेमेंट को टैग भी कर सकते हैं. इस तरह किसी टैग के द्वारा कभी भी सभी पेमेंट्स को देखा जा सकता है.


पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'हम भारत में इनोवेशन जारी रखते हुए पेटीएम यूपीआई की सुरक्षा के साथ-साथ यूजर्स को सशक्त बनाते हैं'. उन्होंने कहा कि हम पेटीएम ऐप पर स्प्लिट बिल, पेटीएम टैग, ऑप्शनल यूपीआई आईडी जैसी कई सुविधाएं लेकर आए हैं. 


फरवरी में लांच हुआ था UPI लाइट


बता दें कि पेटीएम लगातार अपने फीचर में बदलाव कर यूजर्स के लिए आसान कर रही है. बीते दिनों पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट आसान किया था. बीते फरवरी महीने में पेटीएम ने यूपीआई लाइट लांच किया था. इससे पेंमेंट करना आसान और बार-बार पेमेंट फेल होने की समस्या से छुटकारा मिलने की बात कही गई थी. इससे यूजर्स 200 रुपये तक का पेमेंट बिना कोई पिन डाले कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपीआई लाइट में 2000 रुपये एड किया सकता है और ऐसा दो बार किया जा सकता है. इस तरह एक दिन में 4000 रुपये एड किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: Share Market Opening 10 May: रिकवरी की राह पर बाजार, खुलते ही चढ़े बैंकिंग स्टॉक, इन बड़े शेयरों में तेजी