Paytm Trouble: पेटीएम के शेयरों में इन म्यूचुुअल फंडों ने किया हुआ है निवेश, कहीं इनमें आपका इंवेस्टमेंट भी तो नहीं!
Mutual Fund Invested in Paytm Stock: ब्रोकरेज हाउस फिसडम रिसर्च ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पेटीएम से जुड़ाव पर रिपोर्ट जारी की. इससे पता चला है कि किन कंपनियों और फंड का पेटीएम से कितना संबंध है.
Paytm Impact on Mutual Fund Industry: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पेटीएम और कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा संकटों में घिरे हुए हैं. सोमवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर 10 फीसदी की लोअर लिमिट को हिट कर गए हैं. इनमें 48.70 रुपये की गिरावट आई और पेटीएम का शेयर 438.50 रुपये तक लुढ़क गया. इसी बीच ब्रोकरेज हाउस फिसडम रिसर्च ने उन म्यूचुअल फंड कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जिनमें पेटीएम के शेयर हैं. आइए एक नजर इन पर डाल लेते हैं.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पेटीएम का कुल निवेश 1995 करोड़ रुपये
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में वन 97 कम्युनिकेशंस ने लगभग 1995 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ था. यह इंडस्ट्री के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 0.06 फीसदी है. साथ ही किसी भी म्यूचुअल फंड में कंपनी का 2 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं है. कंपनी का सबसे कम निवेश आदित्य बिड़ला एसएल ईएसजी इंटीग्रेशन स्ट्रेटजी फंड, मिरै एसेट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, यूनियन इनोवेशन एंड ऑप फंड, आदित्य बिड़ला एसएल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड और क्वांट टेक फंड में हैं.
सबसे ज्यादा और कम निवेश वाली एएमसी
ब्रोकरेज हाउस फिसडम रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 में से 19 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने पेटीएम में निवेश किया हुआ है. सबसे ज्यादा निवेश इन एएमसी ने किया हुआ है.
- हीलियोस - 2 फीसदी
- मिरै - 0.7 फीसदी
- महिंद्रा - 0.6 फीसदी
- बजाज - 0.5 फीसदी
- क्वांट - 0.4 फीसदी
रिपोर्ट के मुताबिक, इन 19 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में पेटीएम का कोई निवेश नहीं है.
- 360 वन
- एक्सिस
- बैंक ऑफ इंडिया
- बड़ौदा बीएनपी पारिबास
- केनरा रोबेको
- डीएसपी
- इंवेस्को
- आईटीसी
- एलआईसी
- एनजे
- पीजीआईएम
- पीपीएफएएस
- क्वांटम
- सैमको
- श्रीराम
- सुंदरम
- टौरस
- ट्रस्ट
- व्हाइटओक
सबसे ज्यादा और कम निवेश वाले इक्विटी फंड
इसके अलावा वन 97 कम्युनिकेशंस में सबसे ज्यादा निवेश इन इक्विटी फंड ने किया हुआ है.
- मिरै एसेट लार्ज कैप फंड
- मिरै एसेट फोकस्ड फंड
- क्वांट मिड कैप फंड
- निपॉन इंडिया लार्ज कैप फंड
- मिराई एसेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
ये वो इक्विटी फंड हैं, जिनका सबसे कम निवेश पेटीएम में है.
- जेएम वैल्यू फंड
- महिंद्रा मैनुलाइफ ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
- बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड
- एचडीएफसी लार्ज एंड मिडकैप फंड
- महिंद्रा मेन्यूलाइफ फ्लेक्सी कैप फंड
सबसे ज्यादा और कम निवेश वाले सेक्टोरल या थीमेटिक फंड्स
फिसडम रिसर्च के मुताबिक, सेक्टोरल या थीमेटिक फंड्स की अगर बात की जाए तो पेटीएम में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले फंड ये हैं.
- निपॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
- निपॉन इंडिया इनोवेशन फंड
- आदित्य बिड़ला एसएल डिजिटल इंडिया फंड
- यूटीआई इनोवेशन फंड
- फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड
इसके अलावा वन 97 कम्युनिकेशंस में सबसे कम निवेश वाले फंड ये रहे.
- आदित्य बिड़ला एसएल ईएसजी इंटीग्रेशन स्ट्रेटजी फंड
- मिराई एसेट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
- यूनियन इनोवेशन एंड ऑप फंड
- आदित्य बिड़ला एसएल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
- क्वांट टेक फंड
ये भी पढ़ें
Deep fake Fraud: डीपफेक का शिकार बनी एमएनसी कंपनी, सीएफओ बनकर 2.5 करोड़ डॉलर लूट लिए