Money from Paytm Wallet to Bank Account: भारत में पिछले कुछ सालों में यूपीआई (UPI) पेमेंट की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट (Online Paytm) करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. पिछले कुछ सालों में पेटीएम (Paytm), भारत पे (Bharatpe), फोन पे (Phone Pe), BHIM यूपीआई ऐप (UPI Apps) की डिमांड भारत में बहुत तेजी से बढ़ है. आजकल के समय में लोगों के पास बैंक जाकर लंबी लाइनों में खड़े होकर खाते से पैसे निकालना और डालने के समय भी नहीं हैं.
पेटीएम जो की बेहद फेमस डिजिटल और शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Shopping Platform) है इसके जरिए आप अपने पेटीएम वॉलेट (Paytm wallet) में जमा पैसों को आसानी से बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. यह अपने ग्राहकों को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. आप घर बैठे-बैठे BHIM यूपीआई के माध्यम से अपने पेटीएम वॉलेट में जमा पैसों को बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में जमा पैसों को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं-
पेटीएम वॉलेट से इस तरह बैंक खाते में पैसे इस तरह करें ट्रांसफर-
1. पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप पेटीएम ऐप खोलें.
2. इसके बाद आप Pay and Send Icon पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Send To Bank ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. आप जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं उसका नाम लिखें.
5. इसके बाद आप बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें.
6. पेटीएम ऐप IFSC कोड खोजने की सुविधा देता भी देता है.
7. इसके बाद आप अपने बैंक ब्रांच को सेलेक्ट करें.
8. इसके बाद आपको वॉलेट से कितने पैसे ट्रांसफर करना है यह दर्ज करें.
9. इसके बाद Send ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
10. आपका पैसा वॉलेट से बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
इतने पैसे ट्रांसफर करने के लिए KYC की नहीं है जरूरत-
आपको बता दें कि आरबीआई के नियमों (RBI Rules) के अनुसार अगर कोई ग्राहक 10 हजार रुपये अपने पेटीएम वॉलेट से खाते में ट्रांसफर करता है तो उसे KYC की जरूरत नहीं हैं. लेकिन, अगर कोई व्यक्ति 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक अपने पेटीएम वॉलेट से खाते में ट्रांसफर करता है तो उसे KYC की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-