Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों की हाल ही में बाजार में लिस्टिंग हुई है. लिस्टिंग के बाद कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म के राजस्व में 64 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी का राजस्व बढ़कर 10.9 बिलियन हो गया. वहीं, कंपनी का एकीकृत घाटा बढ़कर लगभग 473 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, नॉन-यूपीआई (Non UPI) पेमेंट वॉल्यूम में 52 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
कॉन्ट्रिव्यूशन प्रॉफिट में भी हुआ इजाफा
वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कॉन्ट्रिव्यूशन प्रॉफिट बढ़कर ₹2.6 बिलियन हो गया, जिसमें साल-दर-साल 592 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, कॉन्ट्रिव्यूशन मार्जिन पिछले साल के 24 फीसदी तक बढ़ गया है.
कंपनी को हुआ 473 करोड़ का घाटा
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर लगभग 473 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 436.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
कंपनी की आय 49.6 फीसदी बढ़ी
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 49.6 फीसदी बढ़कर 1,086.4 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी तिमाही में 663.9 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,781.15 रुपये पर बंद हुआ.
लिस्टिंग के बाद गिरे शेयर्स
आपको बता दें लिस्टिंग के बाद कंपनी के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. कंपनी के शेयर 1950 रुपये पर मार्केट में लिस्ट हुए, जिसके बाद गिरते-गिरते कंपनी का शेयर 1271 रुपये के लेवल पर पहुंच गया यानी कंपनी के शेयर में करीब 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 1,765.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
1271 रुपये का बनाया लो
आपको बता दें पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 21.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 314 रुपये बढ़कर 1765 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. अब तक का हाई 1955 रुपये रहा है और लो 1271 रुपये का रहा है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger stock: बंपर कमाई! 3 महीने में इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए 13 लाख, निवेशकों को दिया 1200 फीसदी का रिटर्न