Paytm Payment Services: संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) को बहुत दिनों बाद खुशखबरी मिली है. पेटीएम को सरकार की एक समिति से चीन से 50 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट लेने की मंजूरी मिल गई है. यह इनवेस्टमेंट पेटीएम पेमेंट सर्विसेज (Paytm Payment Services) में आएगा. हालांकि, पेटीएम को अभी इस निवेश के लिए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से भी मंजूरी लेनी होगी. 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन से बिजनेस को हुआ है नुकसान 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर आरबीआई (RBI) का प्रतिबंध लगने के बाद से पेटीएम के कारोबार को बड़ा नुकसान हुआ है. पेमेंट्स बैंक पर नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई हुई थी. इसके बाद पेटीएम का स्टॉक बुरी तरह से नीचे गया था. हाल ही में कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कहा था कि पेटीएम उनकी वह होनहार बेटी है, जिसका एक्सीडेंट हो चुका है. अब उसकी योजना है कि वह पेटीएम पेमेंट सर्विसेज को आगे बढ़ाकर अपना खोया हुआ रुतबा हासिल करे. बिजनेस स्टैंडर्ड ने मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से दाखिल रिपोर्ट में बताया कि पेटीएम के बिजनेस के लिए यह सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज अब बेहद जरूरी हो चुकी है. 


एंट ग्रुप की पेटीएम में हिस्सेदारी पर जताया था एतराज 


इससे पहले सरकारी समिति ने चीन के एंट ग्रुप (Ant Group) की पेटीएम में 9.88 फीसदी हिस्सेदारी पर एतराज जताया था. भारत सरकार ने साल 2020 में चीन के साथ हुए सीमा विवाद के चलते चीनी बिजनेसमैन की स्क्रूटनी बढ़ा दी है. पेटीएम इस मंजूरी के लिए लगभग ढाई साल से इंतजार कर रही थी. वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस लेने की कोशिश करेगी. 


पेटीएम ने कहा कुछ होने पर एक्सचेंज को सूचित कर देंगे 


इस मामले को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा समिति में शामिल विदेश, गृह, वित्त और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. पेटीएम प्रवक्ता ने कहा कि वह मार्केट में लगाई जा रही अटकलों पर फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहते. हम सेबी (SEBI) के नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे. कोई जरूरी जानकारी होने पर हम रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए सभी एक्सचेंज को सूचित कर देंगे.


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani: रिलायंस रिटेल मचाने वाली है मार्केट में हलचल, डेकाथलॉन को टक्कर देंगे मुकेश अंबानी