Paytm Results Update: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम के रेवेन्यू (Paytm Revenue) में मार्च तिमाही यानी चौथे क्वाटर में 52 फीसदी का उछाल आया है और अब ये बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये हो गया, जबकि घाटा एक साल पहले की अवधि में 763 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं वित्त वर्ष 2023 के चौथे क्वाटर में कंपनी की भुगतान सेवाओं (Paytm Payment Service Revenue) का रेवेन्यू 41 फीसदी बढ़कर  1,467 करोड़ रुपये हो गया है. 


पेटीएम ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही में पेमेंट को लेकर सुधार किया है, जिससे शुद्ध भुगतान मार्जिन (Net Payment Margine) 158  फीसदी साल दर साल से बढ़कर 687 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल के दौरान शुद्ध भुगतान मार्जिन 554 करोड़ रुपये था. वहीं यूपीआई को निकला दिया जाए तो ये बढ़ोतरी 107 प्रतिशत था. पूरे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध भुगतान मार्जिन 2.9 गुना बढ़कर 1,970 करोड़ रुपये हो चुका है. 


40 फीसदी बढ़ा जीएमवी 


पेटीएम का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. मार्च 2023 तक डिवाइस सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले 68 लाख व्यापारियों के साथ कंपनी की सब्सक्रिप्शन आय में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं एक साल पहले मार्च तिमाही के दौरान ये आंकड़ा 29 लाख था. 


पेटीएम ने इतना बांटा कर्ज 


पेटीएम का क्रेडिट बिजनेस कई लेंडर्स के साथ डील किया है. कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 1.2 करोड़ (82 प्रतिशत तक) कर्ज बांटे हैं. कर्ज का कुल प्राइस 253 प्रतिशत बढ़कर 12,554 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी ने बताया कि मार्च 2023 तक 95 लाख लोगों ने कर्ज लिया है. 


कंपनी ने बताया कि पिछली तिमाहियों के यूपीआई प्रोत्साहनों को छोड़कर, वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में लाइक-फॉर-लाइक मार्जिन 35 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया.


ये भी पढ़ें


Go First Flights Cancelled: 12 मई तक गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट कैंसिल, कंपनी ने यात्रियों से कही ये बात