Paytm के विजय शेखर ने कहा-'8 डॉलर के बजाय 80 डॉलर का भुगतान करने को तैयार, Elon Musk बस करें ये काम!
Vijay Shekhar Sharma on Twitter:
Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma on Twitter: पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर के वेरिफिकेशन (Twitter Verification) के लिए 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क देने के बजाय 80 डॉलर प्रति माह देने को तैयार हैं. विजय शेयर शर्मा ने कहा कि वह ट्विटर पर नकली पेटीएम के अकाउंट से परेशान हैं. ऐसे में अगर ट्विटर पेटीएम के कस्टमर केयर के नकली अकाउंट को ब्लॉक (Fake Accounts in Twitter) कर दे तो वह 8 डॉलर के बजाय 80 डॉलर तक का शुल्क देने के लिए तैयार हैं.
Paytm के बॉस ने एलन मस्क से की यह मांग-
पेटीएम के सीईओ विजय शेयर शर्मा ने पेटीएम के नकली कस्टमर केयर हैंडल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि एलन मस्क (Elon Musk) अगर आप कंपनियों के फेक अकाउंट पर लगाम लगाने में सफल होते हैं तो मैं ट्विटर को वेरिफिकेशन शुल्क के लिए 8 डॉलर देने के बजाय 80 डॉलर देने को तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पेटीएम की कॉपीराइट वावी डीपी लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं
Dear @elonmusk we will pay $80/month, if you give us methods to fast forward blocking fake accounts impersonating @PaytmCare handles here. (hint: they use our copyrighted logo in DP)
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) November 30, 2022
नकली हैंडल से शेयर की जाती है गलत जानकारी-
ऐसा आमतौर पर देखा गया है कि लोग ट्विटर पर पेटीएम का फेक कस्टमर केयर अकाउंट बनाकर लोगों को गलत जानकारी देते हैं. अगर कोई व्यक्ति पेटीएम से किसी सर्विस के लिए शिकायत दर्ज करता है तो यह फेक हैंडल उन्हें कस्टमर केयर के नाम पर गवत नंबर भेज देते हैं. जब ग्राहक इन नंबरों पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करता है तो वह उसकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स को चुरा लेते हैं. इसके बाद वह व्यक्ति ठगी का शिकार हो जाता है.
ट्विटर ब्लू टिक सर्विस को कर रहा रिलॉन्च
आपको बता दें कि ट्विटर की ब्लू पेड सर्विस (Twitter Paid Blue Service) दोबारा से 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. अब इस सर्विस में ट्विटर ने कुछ बदलाव किए हैं. अब इस सर्विस का गलत इस्तेमाल न हो सके इसके लिए ट्विटर चेक मार्क एक से ज्यादा कलर में देखने को मिलेगा. अब कंपनी के लिए ट्विटर चेक मार्क का रंग गोल्डन रंग का होगा सरकार के लिए ग्रे रंग और आम आदमी के लिए चेक मार्क ब्लू रंग का होगा. गाल ही ट्विटर के ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन पर हाल ही बड़ा विवाद तक हो गया था जब एक फेक अकाउंट को ब्लू टिक मिल गया था. इसके बाद इस अकाउंट से फार्मा कंपनी Elily Lily के नाम पर ट्वीट किया गया. इसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई और उसे करोड़ों का नुकसान हो गया. इसके बाद ट्विटर ने ब्लू टिक सर्विस पर कुछ दिन को लिए रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें-