Paytm Share Crash: पेटीएम फिर धड़ाम, 450 रुपये के नीचे गिरा शेयर, निवेशकों के 1.10 लाख करोड़ रुपये हुए खाक!
Paytm Share Price: केवल दो ट्रेडिंग में पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और आईपीओ प्राइस से शेयर करीब 80 फीसदी नीचे आ चुका है.
Paytm Share Crash: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई के डाटा के मुताबिक आज के कारोबारी सत्र में पेटीएम का शेयर 450 रुपये के लेवल को तोड़ते हुए 440 रुपये तक नीचे जा लुढ़का तो एनएसई के डाटा के मुताबिक शेयर 438.35 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का था. यानि अपने आईपीओ प्राइस से 80 फीसदी के करीब नीचे. हालांकि बाजार बंद होने के समय शेयर 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 452.30 रुपये पर बंद हुआ है.
Macquarie के रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी है. रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम को मुकेश अंबानी की जियो फाइनैंशियल सर्विसेज से बड़ी चुनौती मिलने वाली है. जिसके बाद से पेटीएम के शेयर के भाव गोते लगा रहा है. पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 30 हजार करोड़ रुपये के नीचे 29,367 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
पेटीएम नवंबर 2021 में 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी तब आईपीओ प्राइस के लिहाज से कंपनी का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि पेटीएम का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुका है. यानि महज एक साल की लिस्टिंग में निवेशकों का 1.10 लाख करोड़ रुपये खाक हो चुका है. पेटीएम के शेयर की जबसे लिस्टिंग हुई तब से लगातार नीचे गिरता रहा है.
न्यू टेक कंपनियों का बुरा हाल
केवल पेटीएम ही नहीं नायका (Nykaa), डेल्हीवरी (Delhivery) और पॉलिसीबाजार के शेयर में भी गिरावट जारी है. नायका का शेयर बुधवार को 2 फीसदी गिरकर 171.70 रुपये पर बंद हुआ है. डेल्हीवरी के शेयर में भी गिरावट का सिलसिला जारी है और शेयर 326 .20 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि कंपनी 487 रुपये के प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी. पीबी फिनटेक यानि पॉलिसीबाजार का शेयर 400 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि कंपनी 980 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी.
ये भी पढ़ें
NSE Nifty: Goldman Sachs ने कहा, 2023 में 20,500 के लेवल तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी इंडेक्स