Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम के शेयर में हुए ब्लॉक डील के बाद शेयर 6.5 फीसदी के गिरावट के साथ खुला. लेकिन भारी बिकवाली के बाद शेयर 10 फीसदी नीचे 541 रुपये के भाव पर फिसला. 26 जुलाई, 2022 के बाद पेटीएम के शेयर का ये सबसे निचला लेवल है. 


माना जा रहा है स्टॉक एक्सचेंज पर 3.1 करोड़ शेयर्स के बड़े सौदे हुए हैं. जिसमें 2.90 करोड़ शेयर्स जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 7.72 फीसदी के डिस्काउंट रेट पर पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचा है. 30 सितंबर, 2022 को खत्म हुए तिमाही तक सॉफ्टबैंक के पास 17.45 फीसदी हिस्सेदारी थी. सॉफ्टबैंक ने 900 रुपये के भाव पर हिस्सेदारी खरीदी थी.


आपको बता दें 18 नवंबर, 2022 यानि शुक्रवार को पेटीएम के आईपीओ आने से पहले कंपनी में निवेश करने वाले बड़े निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली सकती है ऐसे में पेटीएम के शेयर पर दबाव बना रह सकता है. 


पेटीएम के आईपीओ बीते वर्ष नवंबर, 2021 में आया था. तब कंपनी ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ जारी किया था. लेकिन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी है. 2150 रुपये का शेयर अब 547 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि आईपीओ प्राइस से शेयर 75 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. पेटीएम का मार्केट कैप फिलहाल 35,469 करोड़ रुपये पर आ गया है. पेटीएम का शेयर इससे पहले 510 रुपये के लेवल तक गिर चुका है. 


बहरहाल 2021 में बाजार में लिस्ट होने वाली कई कंपनियों के लिए प्री-आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म होने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें 


RBI Governor: बैंकों के एमडी-सीईओ के साथ बैठक में आरबीआई गर्वनर ने डिपॉजिट्स ग्रोथ रेट में कमी पर जताई चिंता!


ये भी पढ़ें