Paytm Share Price: बीते तीन ट्रेडिंग सेशन में फिनटेक कंपनी पेटीएम के स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अपने शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत पेटीएम के शेयर में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में करीब 30 फीसदी का उछाल आ चुका है. बुधवार को बाजार बंद होने पर पेटीएम 15 फीसदी के उछाल के साथ 676 रुपये पर बंद हुआ है.
3 फरवरी 2023 को पेटीएम का स्टॉक 525 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन इस हफ्ते के तीन ट्रेडिंग सेशन में पेटीएम का स्टॉक 31 फीसदी के उछाल के साथ 698 रुपये पर जा पहुंचा. केवल तीन ट्रेडिंग सत्र में पेटीएम के शेयर में 150 रुपये की तेजी आई है. नवंबर 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयर की ये सबसे तेज छलांग है. पेटीएम का मार्केट कैप 43,891 करोड़ रुपये है.
पेटीएम के स्टॉक के लिए राहत की खबर विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie से आई है. Macquarie ने पेटीएम के स्टॉक को डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से सीधे आउटपरफॉर्म कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर 800 रुपये तक जा सकता है. इस अपग्रेड के बाद ही शेयर में इंट्राडे 18.5 फीसदी की उछाल देखने को मिली. बीते वर्ष Macquarie ने पेटीएम के शेयर में बिकवाली की सलाह दी थी और शेयर के 450 रुपये तक जाने की भविष्यवाणी की थी.
हालांकि पेटीएम का स्टॉक अभी भी अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये से 69 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि स्टॉक अपने 440 रुपये के निचले लेवल से 54 फीसदी चढ़ चुका है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने अपने तिमाही नतीजे जो घोषित किए हैं उसके मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी का नुकसान घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया है जो एक साल पहले समान तिमाही में 778 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का रेवेन्यू 42 फीसदी के उछाल के साथ 2062 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले 1456 करोड़ रुपये रहा था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें