Paytm Share Price: चीन की बड़ी कंपनी पेटीएम में बेच सकती है हिस्सेदारी, इस दिग्गज की खरीदारी पर नजर
Paytm Share Price: पेटीएम में चीन की एक बड़ी कंपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशन टाइकून सुनील मित्तल हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं.
Paytm Stake Sale: पेटीएम में चीन की एक बड़ी फर्म अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फर्म कुछ हिस्सेदारी बेचने के साथ ही बाकी शेयर्स को अभी होल्ड रखेगी. हालांकि चीन की ये दिग्गज कंपनी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद अब वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को घटाने पर चर्चा कर रही है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेगुलेटरी और शेयरों के कीमत के हिसाब से एंट ग्रुप हिस्सेदारी घटाने का फैसला बदल भी सकता है या फिर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है. पेटीएम ने इसपर कोई जानकारी देने से इनकार किया है, जबकि एंट ग्रुप ने भी मेल का तुरंत जवाब नहीं दिया है.
इस वजह से हिस्सेदारी बेच रहा एंट ग्रुप
एंट ग्रुप की पेटीमए में हिस्सेदारी बेचने की चर्चा ऐसे समय में हो रही है, जब अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने पेटीएम में हिस्सेदारी बेची है. रिपोर्ट बताती है कि एंट ग्रुप पॉलिटिकल नहीं, बल्कि टेक्निकल वजह से अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहता है. दिसंबर में एंट ग्रुप की वन 97 कम्यूनिकेशन में 24.86 फीसदी हिस्सेदारी थी, लेकिन बाद में और शेयर खरीदने के बाद इसके पास पेटीएम की 25 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में कहा गया है एंट ग्रुप के पास हिस्सेदारी घटाने के लिए 90 दिन का समय है. बात दें कि दिसंबर के दौरान 8.5 अरब रुपये के बायबैक की घोषणा की थी.
पेटीएम में हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं सुनील मित्तल
जहां एक तरफ एंट ग्रुप अपनी हिस्सेदारी घटाने पर विचार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इंडियन टेलीकम्युनिकेशन टाइकून सुनील मित्तल पेटीएम में हिस्सेदारी लेने के बारे में सोच रहे हैं. मित्तल एक स्टॉक डील के दौरान एयरटेल पेमेंट बैंक को पेटीएम पेमेंट बैंक में मर्ज करना चाहते हैं. इसके अलावा, मित्तल पेटीएम के शेयर अन्य होल्डरों से खरीदना चाहते हैं.
10 फिनटेक कंपनियों में निवेश
एंट ग्रुप ने पूरे एशिया में पेमेंट सर्विस के एक नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से चीन के बाहर 10 फिनटेक कंपनियों में निवेश किया है. एंट ग्रुप एक फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Joyalukkas ED Raid: पहले टालना पड़ा आईपीओ, अब ईडी ने अटैच की 305 करोड़ की संपत्तियां