Paytm Share Price: पेटीएम का स्टॉक 3 सालों में पहली बार पहुंचा 1000 रुपये के पार, 7 महीनों में 225 फीसदी उछला शेयर
Paytm Stock Price: 19 जनवरी 2022 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के 2 महीने बाद ही पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के नीचे जा फिसला था. अब कंपनी का शेयर 3 साल बाद 1000 रुपये को छूने में कामयाब रहा है.
Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूकेशंस लिमिटेड (One97 Communications) के लिए साल 2024 सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है तो कंपनी के स्टॉक के लिए ये साल यादगार साबित होने जा रहा है. 9 दिसंबर, 2024 को पेटीएम का स्टॉक (Paytm Stock) करीब 3 साल बाद फिर से 1000 रुपये के पार जाने में सफल रहा है. आरबीआई (RBI) की कार्रवाई के बाद 310 रुपये के लेवल तक फिसलने के बाद शेयर 8 महीने से भी कम समय में अपने निवेशकों को 225 फीसदी का मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दे चुका है.
PayPay में स्टेक बेचने की मंजूरी रे बाद आई तेजी
वन97 कम्यूकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (One97 Communications Singapore Pvt Ltd) ने एक्सचेंज फाइलिंग में 6 दिसंबर 2024 को ये जानकारी दी कि बोर्ड ने जापान के PayPay Corporation में 2364 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है. इसी खबर के बाद 9 दिसंबर को स्टॉक 3 फीसदी के उछाल के साथ 1007 रुपये पर जा पहुंचा जो पिछले सेशन में 976.25 रुपये पर क्लोज हुआ था. 19 जनवरी 2022 के बाद ये पहला मौका है जब पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा है. फिलहाल शेयर 1.05 फीसदी के उछाल के साथ 987.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
RBI की कार्रवाई के बाद Paytm में आई बड़ी गिरावट
इसी साल 31 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया था. पेटीएम पर बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप था जिसके बाद आरबीआई ने ये बड़ी कार्रवाई की. आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 10 मई 2024 को स्टॉक 310 रुपये के लेवल तक जा फिसला था. लेकिन इस संकट से कंपनी ने खुद को उबार लिया. और इन लेवल से स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
7 महीने में 225 फीसदी उछला स्टॉक
9 मई 2024 के बाद से 310 रुपये वाला स्टॉक अब 1007 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. महज 7 महीनों में पेटीएम के शेयर में निचले लेवल से 700 रुपये का उछाल आ चुका है और जिन निवेशकों ने 310 रुपये के करीब शेयर को खरीदा उन्हें अपने निवेश पर 225 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में पेटीएम को 928 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि एस साल पहली इसी तिमाही में कंपनी को 290 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम के स्टॉक प्राइस के टारगेट को बढ़ा दिया था.
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये पर दिया और पेटीएम का शेयर उस लेवल पर भी जा पहुंचा है. हालांकि वन97 कम्यूकेशंस का शेयर अभी भी 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस से काफी नीचे कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें