Paytm Stock Crash: फिटनेक दिग्गज पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन (One97 Communications) का स्टॉक 24 जनवरी 2025 के कारोबारी सत्र में औंधे मुंह जा गिरा है. पेटीएम समेत सात दूसरी पेमेंट गेटवे कंपनियों के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय के जांच के दायरे में आ गई हैं. इसी खबर के चलते पेटीएम के स्टॉक हफ्ते के आखिरी सेशन में धड़ाम गिरा है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस उन आठ पेमेंट गेटवे कंपनियों के शामिल है जिनके खिलाफ ईडी जांच कर रही है. और इन कंपनियों के वर्चुअल अकाउंट्स में मौजूदा 500 करोड़ रुपये को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दो वर्षों से फ्रीज किया हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय ने ये कार्रवाई HPZ टोकन ऐप के ज़रिए 10 चीनी नागरिकों द्वारा रची गई क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में उनकी संभावित शामिल होने के चलते की गई है. चीन के रहने वाले इन आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 20 राज्यों के व्यक्तियों को झांसे में लेकर 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाये थे.


गिर गए पेटीएम के शेयर


इस खबर के सामने आने के बाद पेटीएम का स्टॉक जो शुक्रवार की सुबह 849.95 रुपये पर खुला था अचानक 9 फीसदी के करीब लुढ़ककर 773.05 रुपये पर आ गया. इस गिरावट के बाद निचले से स्टॉक में खरीदारी आने के बाद रिकवरी लौटी है. निचले लेवल से स्टॉक करीब 7 फीसदी रिकवरी कर गया है और अब 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 828 पर ट्रेड कर रहा है. 


पेटीएम को पिछले एक साल में कई दफा बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. पिछले वर्ष 31 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया था. पेटीएम पर बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप था जिसके बाद आरबीआई ने ये बड़ी कार्रवाई की थी. आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 10 मई 2024 को स्टॉक 310 रुपये के लेवल तक जा फिसला था.लेकिन इस संकट से कंपनी ने खुद को उबार लिया और इसके बाद स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला. पेटीएम के स्टॉक ने एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए 1062 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. बाजार में हालिया गिरावट का असर पेटीएम के स्टॉक पर भी पड़ा है. अब स्टॉक के लिए फिर से बुरी खबर सामने आई है.


कंपनी ने दी सफाई


Paytm ने इस मामले में स्पष्टता देते हुए कहा कि उन्हें ED की तरफ से कोई नया नोटिस नहीं मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि मीडिया में आई रिपोर्ट पुरानी जांच से जुड़ी है, जो कुछ थर्ड-पार्टी मर्चेंट्स पर केंद्रित थी. Paytm ने आगे कहा, “यह जानकारी गलत और भ्रामक है. मीडिया ने खबर प्रकाशित करने से पहले हमसे कोई संपर्क नहीं किया. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इन मर्चेंट्स का हमारी कंपनी से कोई संबंध नहीं है और हमने सभी निर्देशों का पालन किया है और जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग भी किया है.”



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 


ये भी पढ़ें 


Budget 2025: देश के 57 फीसदी टैक्सपेयर्स की मोदी बजट से है एक ही ख्वाहिश, कम कर दो इनकम टैक्स का बोझ सरकार