Paytm Share Price: पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के स्टॉक में बीएसई पर आज यानी 23 नवंबर को लगभग 8 पर्सेंट की तेजी के साथ रिकवरी होते हुए दिखाई दी. कंपनी के शेयर का भाव करीब 106 रुपये की बढ़त के साथ 1,465 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि अभी भी ये इश्यू प्राइस से काफी नीचे है.
22 नवंबर को ये 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था जो इसके 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे के स्तर पर था. डिजिटल भुगतान कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद आई हुई जोरदार गिरावट के बीच अब ये उछाल आया है.
गिरावट की वजह
इस स्टॉक में ये करेक्शन इसके हद से ज्यादा महंगे वैल्यूएशन और इसके कारोबारी मॉडल और मुनाफे में रहने वाली अनिश्चितता के कारण आया था. विश्लेषकों का कहना है कि ये शेयर बहुत ज्यादा महंगा है और Macquarie ने कारोबार पर कम फोकस का हवाला देते हुए इसका लक्ष्य 1,200 रुपये तय किया है.
Paytm ने कहा है कि अक्टूबर में हमारे विभिन्न वित्तीय सेवा प्रोडक्ट्स की बिक्री में निरंतर वृद्धि देखी गई. वहीं पोस्टपेड, कंज्यूमर लोन और मर्चेंट लोन सहित हमारे सभी लेंडिंग प्रोडक्ट्स के तेजी से बढ़ने के चलते हमारे लेंडिंग कारोबार में बहुत मजबूत वृद्धि देखने को मिल रही है.
कंपनी की बोर्ड बैठक
One 97 Communications के निदेशक मंडल कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 27 नवंबर को बैठक करेंगे. इसके बाद जुलाई-सितंबर के नतीजों के आंकड़े जारी होने की उम्मीद है.
आज सुबह 9:31 बजे बीएसई पर शेयर 5.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,437 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस बीच बेंचमार्क इंडेक्सेस में उतार-चढ़ाव बना रहा, निफ्टी आज खुलने के साथ ही गिरा और बाद में इसके खुलने के स्तर से थोड़ा सुधार नजर आया. महंगे वैल्यूएशन के कारण लिस्टिंग के बाद 2 दिनों में Paytm का मार्केट कैप में 52,000 करोड़ रुपये कमी आई थी.
ये भी पढ़ें
Paytm IPO: देश के सबसे बड़े IPO के लिए पैसे जुटाना नहीं था आसान, रास्ते में आईं ये मुश्किलें