Paytm Share Buyback: निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबने के बाद Paytm करेगी शेयर Buyback,13 दिसंबर को बोर्ड बैठक
Paytm Share Price: कंपनी के पास 9000 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है जिसके जरिए बायबैक किया जाएगा. किस भाव पर बायबैक करेगी इसपर से भी पर्दा उठेगा.
![Paytm Share Buyback: निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबने के बाद Paytm करेगी शेयर Buyback,13 दिसंबर को बोर्ड बैठक Paytm Share Shoots Up After Company Share Buyback Plan Board Meeting On 13th December To Seek Approval Paytm Share Buyback: निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबने के बाद Paytm करेगी शेयर Buyback,13 दिसंबर को बोर्ड बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/c09efdf0055efe32f1b57e800a861a9d1669211223841267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm Share Buyback: पेटीएम के शेयर में गिरावट को थामने के लिए अब कंपनी बड़ा फैसला लेने जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के महज एक साल में ही कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला किया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 कम्यूनिकेशन ने 13 दिसंबर, 2022 को कंपनी के बैठक की बुलाई है जिसमें बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. इस खबर के सामने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के बाद से पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी देखी गई और आज कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.16 फीसदी के उछाल के साथ 544.60 रुपये पर बंद हुआ है.
शेयरधारकों के लिए रहेगा फायदेमंद
पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया है कि बोर्ड ऑप डायरेक्टर्स की बैठक 13 दिसंबर को होगी जिसमें बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. कंपनी के मैनेजमेंट को लगता है कि कंपनी के मौजूदा नगदी और वित्तीय हालात को देखते हुए शेयरधारकों के लिए बायबैक फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर बोर्ड में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है ये कंपनी का पहला बायबैक होगा. जब भी किसी कंपनी को लगता है कि शेयर अपने वैल्यू के नीचे ट्रेड कर रहा है तो कंपनियां शेयर कै बायबैक करती है जिससे शेयर में गिरावट को थामने में मदद मिलती है साथ ही शेयर में तेजी भी देखी जाती है. मौजूदा समय में इंफोसिस का बायबैक चल रहा है.
आईपीओ प्राइस से 75 फीसदी नीचे पेटीएम का शेयर
पेटीएम के शेयर की लिस्टिंग नंवबर 2021 में हुई थी. कंपनी ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ जारी किया था. लेकिन शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट का सिलसिला जारी है. 2150 रुपये वाला शेयर लॉक इन पीरियडके खत्म होने के बाद 440 रुपये तक जा गिरा. यानि आईपीओ प्राइस से 80 फीसदी के नीचे. फिलहाल बायबैक की खबरों के बाद शेयर 4.62 फीसदी की तेजी के साथ 531 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अभी भी 75 फीसदी अपने इश्यू प्राइस से नीचे है. 1.39 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी का मार्केट कैप अब 34,473 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 1.05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. अब हैरानी की बात ये है कि 2150 रुपये के भाव पर शेयर बेचने वाली पेटीएम सस्ते दामों पर निवेशकों से शेयर वापस खरीदने वाली है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)