नई दिल्ली: मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सोना भी बेचना शुरू किया है और कंपनी को इसका बड़ा अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. आज ही पेटीएम ने कहा है कि एमएमटीस-पीएएमपी के साथ साझेदारी में ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू करने के 6 दिनों के अंदर 30 किलोग्राम से अधिक डिजिटल सोना बेचा है.



पिछले हफ्ते इन दोनों कंपनियों ने ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू की थी. इसके जरिए ग्राहक पेटीएम के इलेक्ट्रोनिक प्लेटफॉर्म से सोना खरीद और बेच सकते हैं.


पेटीएम के सीनियर प्रेसिडेंट कृष्णा हेगड़े ने एक बयान में कहा, ‘‘हम छोटे शहरों से भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के लिए अब छोटे छोटे प्राइस बैंड में भी हाई क्वालिटी का सोना खरीदने की गुजाइंश हो चुकी है. पेटीएम ने इसी चलन को समझते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को छोटी यूनिट में भी सोना खरीदने और बेचने की सुविधा दी है. इस वजह से भी ग्राहकों ये माध्यम सोने की शॉपिंग के लिए अच्छा लग रहा है.


जैसा कि आप जानते ही हैं कि 8 नवंबर को देश में लागू हुई नोटबंदी का फायदा सबसे ज्यादा जिस मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक पेमेंट मंच को मिला उनमें पेटीएम पहले स्थान पर है. पेटीएम पर रिचार्ज, बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर, मेट्रो कार्ड रिचार्ज जैसी ढेरों सुविधाएं एक साथ मिलती है और अब इस पर डिजिटल गोल्ड भी खरीदने-बेचने की फैसेलिटी मिल रही है.