Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी
Paytm Stock Price Up: दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर पेटीएम का शेयर 12.40 रुपये यानी 1.61 फीसदी की उछाल के साथ 784.50 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ था. विजय शेखर के रीअपॉइंटमेंट से शेयर में तेजी आई.
![Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी Paytm stock price is up on the news of reappointment of Vijay Shekhar as CEO and MD Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/d3f09396528c0dcc6e6a2cd10f385c641660198705740279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में सुबह के कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर जो वित्तीय सेवा मंच पेटीएम का संचालन करते हैं में ये तेजी कंपनी द्वारा विजय शेखर शर्मा को एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने के बाद आई है.
जानें आज कैसी रही शेयर की चाल
सुबह 11.00 बजे वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 785.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर पेटीएम का शेयर 12.40 रुपये यानी 1.61 फीसदी की उछाल के साथ 784.50 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ था.
कल विजय शेखर को फिर कंपनी का एमडी अपॉइंट किया गया
21 अगस्त को शेयरधारकों की बैठक में, विजय शेखर शर्मा को पेटीएम के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. पेटीएम ने एक बयान में कहा कि प्रस्ताव के पक्ष में कुल 99.67 फीसदी बहुमत दर्ज किया गया था. हालांकि कंपनी के शेयरों को लेकर हाल ही में विजय शेखर का दिया गया बयान भी चर्चा का विषय रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पेटीएम के शेयरों के भाव को लेकर कोई दखल नहीं दे सकते. बता दें कि 12 मई को शेयर का भाव 511 रुपये के ऑल टाइम लो पर आ गया था वहीं इसका ऑल टाइम हाई 1961 रुपये अब भी इश्यू प्राइस से नीचे ही रहा है.
पेटीएम के तिमाही नतीजों में था घाटा बढ़ा
अप्रैल-जून तिमाही में वन97 कम्युनिकेशंस का समेकित घाटा एक साल पहले के 380.20 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान से बढ़कर 644.40 करोड़ रुपये हो गया. 2023 की पहली तिमाही में जून 2021 की पहली तिमाही के मुकाबले राजस्व 89 फीसदी बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गया.
क्या करती है पेटीएम
पेटीएम छोटे व्यापारियों के लिए वाणिज्य को सक्षम बनाता है और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी में अपने उपभोक्ताओं और व्यापारियों को विभिन्न वित्तीय सेवाओं की पेशकश वितरित करता है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोना-चांदी खरीदने का आज है सुनहरा मौका, सस्ती हो गई हैं कीमती मेटल्स
लहलहा उठेंगी फसल, हर खेत को मिलेगा पानी! पीएम कृषि सिंचाई योजना से कम खर्च में होगी सिंचाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)