Paytm: अब जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में उतरेगा पेटीएम, कंपनी करेगी 950 करोड़ रुपये का निवेश
General Insurance: पेटीएम ने शेयर बाजारों को इस बात की सूचना देते हुए बताया है कि पेटीएम ने इस जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नाम पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Paytm General Insurance Limited) रखा है.
Paytm in General Insurance: देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा देने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) ने शनिवार को ऐलान किया कि अब वह जल्द ही जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Life Insurance Company) बनाएगी. पेटीएम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं. ऐसे में अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब वह जल्द ही अपनी जनरल इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने वाली है. इस इंश्योरेंस कंपनी के लिए पेटीएम में निवेश का प्लान भी तैयार कर दिया है.
इसके लिए कंपनी अगले 10 सालो में करीब 950 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पेटीएम ने शेयर बाजारों को इस बात की सूचना देते हुए बताया है कि पेटीएम ने इस जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नाम पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Paytm General Insurance Limited) रखा है. इस कंपनी के लिए वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी है. बता दें कि पेटीएम ने इंश्योरेंस फील्ड में उतरने का फैसला रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण न होने के बाद लिया है.
इंश्योरेंस कंपनी के पास रहेगी कंपनी की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी
पेटीएम ने इस जनरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि शुरुआत इंश्योरेंस कंपनी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस के पास रहेगी. वहीं बाकी 51 प्रतिशत कंपनी की हिस्सेदारी पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की कंपनी के पास रहेगी. इसके बाद कंपनी में निवेश का प्रोसेस पूरा होने के बाद पेटीएम की हिस्सेदारी इस इंश्योरेंस कंपनी के पास करीब 74 प्रतिशत की हो जाएगी. इसके साथ ही इस इंश्योरेंस कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदार पेटीएम हो जाएगी.
विजय शेखर शर्मा पेटीएम के बने रहेंगे मैनेजिंग डायरेक्टर
आपको बता दें कि पेटीएम के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा को कंपनी ने अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर के पद के लिए चुन लिया है. इसके साथ ही पेटीएम ने यह ऐलान किया है कि अगले पांच साल के लिए मधुर देवड़ा को पूर्णकालिक निदेशक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
FD Rates: अब इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट ब्याज दर