PayU IPO: भारत में आईपीओ के लिए एप्लाई करने पर विचार कर रही पेयू, देश के सबसे बड़े फिनटेक इश्यू में से एक होगा
PayU IPO: पेयू कंपनी की इस डील के लिए कम से कम एक इंडियन इंवेस्टमेंट बैंक को भी हायर करने की योजना है और सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2024 तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा.
![PayU IPO: भारत में आईपीओ के लिए एप्लाई करने पर विचार कर रही पेयू, देश के सबसे बड़े फिनटेक इश्यू में से एक होगा PayU plans to ask for regulatory approval in February for an IPO worth at least 500 million Dollar in India PayU IPO: भारत में आईपीओ के लिए एप्लाई करने पर विचार कर रही पेयू, देश के सबसे बड़े फिनटेक इश्यू में से एक होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/82f98b52e340265c6f33187aa8f6ff601696951116504121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PayU IPO: नीदरलैंड बेस्ड पेयू ( PayU) की भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी है. पेयू ने फरवरी 2024 में 500 मिलियन डॉलर की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल लेने का प्लान बनाया है और इसके लिए कंपनी ने एडवाइजर्स की नियुक्ति कर ली है.
2024 के आखिर तक कंपनी की भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे जुड़ी जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि पेयू ने गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनली और बैंक ऑफ अमेरिका को आईपीओ के लिए एडवाइजर नियुक्त किया है. इसके अलावा 2024 के आखिर तक कंपनी की भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाने की योजना है. हालांकि सूत्रों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा है कि कंपनी की इस डील के लिए कम से कम एक इंडियन इंवेस्टमेंट बैंक को भी हायर करने की योजना है.
कितनी होगी आईपीओ की वैल्यू
पेयू, गोल्डमैन और बैंक ऑफ अमेरिका ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जबकि मॉर्गन स्टैनली ने भी इससे जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. अनुमान है कि पेयू के आईपीओ की वैल्यू 5 बिलियन डॉलर से 7 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है.
पेयू के बारे में जानें
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी समूह प्रोसेस के मालिकाना हक वाली पेयू एक पेमेंट गेटवे है. ये बाय नाऊ-पे लेटर जैसी सर्विसेज भी मुहैया कराती है और इस क्षेत्र में टाइगर-ग्लोबल समर्थित रोजरपे और वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फोनपे को टक्कर देती है. पेयू के आईपीओ की लिस्टिंग हाल के सालों में भारत की सबसे बड़ी फिनटेक लिस्टिंग हो सकती है. पेयू ने जून में कहा था कि इसका भारत का रेवेन्यू 399 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया था और इसमें 31 फीसदी की शानदार ग्रोथ देखी गई थी. इसके पीछे मुख्य रूप से स्मॉल एंड मीडियम साइज बिजनेस के साथ एंटरप्राइज की ग्रोथ का हाथ रहा.
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas War: एयर इंडिया का बड़ा फैसला, तेल अवीव की फ्लाइट्स के टिकट कैंसिलेशन पर फीस माफ की
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)