Pearl Kapur: भारत में पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप की एक लहर देखी गई है. कई नौजवान नौकरियों को छोड़कर अपने स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने लंदन बेस्ड स्टार्टअप को केवल तीन महीने के भीतर 1.2 बिलियन डॉलर यानी 9,840 करोड़ रुपये की कंपनी बना दिया है. इस शख्स का नाम है पर्ल कपूर (Pearl Kapur). साइबर सिक्योरिटी कंपनी Zyber 365 के सीईओ (Zyber 365 CEO Pearl Kapur) ने इसकी स्थापना मई 2023 में की थी. हाल ही में इस कंपनी ने ब्रिटेन बेस्ड कंपनी SRAM और MRAM ग्रुप से कुल 100 मिलियन डॉलर की रकम को उठाया है. अपने निर्माण के तीन महीने के भीतर कंपनी की कुल वैल्यूएशन 9,840 करोड़ रुपये हो चुकी है.


जानें किस बिजनेस ने कराई धांसू कमाई


Zyber 365 एक साइबर बेस्ड कंपनी है जो अन्य कंपनियों की साइबर जानकारी को हैकिंग से सुरक्षित रखने के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी को पर्ल कपूर ने एथिकल हैकर सनी वाघेला के साथ मिलकर मई 2023 में शुरू किया था. फिलहाल सनी इस कंपनी में सीपीओ के पद पर कार्यरत हैं और फर्म के हर दिन के ऑपरेशन को संभालते हैं.


पर्ल कपूर ने इस तरह की अपने करियर की शुरुआत


Zyber 365 के जरिए आसमान की बुलंदियों को छूने वाले पर्ल कपूर ने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एमएससी इंवेस्टमेंट बैंकिंग से की पढ़ाई की है. इसके बाद वो AMPM Store कंपनी के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर का काम करते थे. इसके बाद उन्होंने Antier Solutions के लिए भी बिजनेस एडवाइजर का काम किया है. इसके बाद उन्होंने Billion Pay Technologies नाम की कंपनी की शुरुआत फरवरी 2022 में की थी. इसके बाद मई 2023 में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित काम करने वाली कंपनी Zyber 365 को शुरू किया.


कपूर की Zyber 365 कंपनी का हेडक्वार्टर लंदन में है और इसका ऑपरेशन भारत से होता है. अपने प्लानिंग के बारे में बात करते हुए पर्ल कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह आगे आने वाले वक्त में भारत को अपनी कंपनी का ऑपरेशन हब बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्हें विश्वास है कि आने वाले वक्त में भारत साइबर ऑपरेशन का एक बड़ा केंद्र बनकर उभर सकता है.


100 मिलियन फंडिंग का क्या करेगी कंपनी


हाल ही में Zyber 365  को ब्रिटेन बेस्ड कंपनी से कुल 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. इस फंडिंग पर बात करते हुए कंपनी के को फाउंडर सनी वाघेला ने बताया कि इन पैसों से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने पर काम करेगी. इस प्रोडक्ट्स को AI बेस्ड बनाया जाएगा जिससे आने वाले वक्त में AI के साथ साइबर सिक्योरिटी को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: नहीं भरा 31 जुलाई तक आईटीआर तो होगा 5,000 रुपये तक का नुकसान, जानें आपको कितना देना होगा जुर्माना