एक्सप्लोरर
आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी
सरकार ने जो आयकर के नए नियम तय किए हैं उसके तहत अगर आप समय से इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरेंगे तो भारी पेनल्टी लग सकती है.
![आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी Penalty of upto 10000 Rs for late filing of Income Tax return आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/21193838/income-tax-department-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और इससे लेट होने पर पेनल्टी का भी प्रावधान कर दिया गया है. सरकार ने जो आयकर के नए नियम तय किए हैं उसके तहत अगर आप समय से इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरेंगे तो भारी पेनल्टी लग सकती है.
क्या है पेनल्टी का प्रावधान
सरकार द्वारा आयकर अधिनियम 1961 में धारा 234F को शामिल किया गया है जो कि 1 अप्रैल 2018 से लागू हो गई है. इसके अंतर्गत आयकरदाताओं को आयकर अधिनियम की धारा (139) 1 में निर्धारित तारीख के बाद आयकर रिटर्न भरने पर पेनल्टी का प्रावधान रखा गया है. अर्थात वित्तीय वर्ष 2017-18 (एसेसमेंट इयर 2018-19) का आयकर रिटर्न निर्धारित समय सीमा पर न भरने पर यह पेनल्टी देनी पड़ेगी.
क्या है रिटर्न भरने की अंतिम तारीख
1. जो कंपनियां हैं उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2018 है और
2. जो कंपनी नहीं हैं लेकिन जिनका ऑडिट होना हो या ऑडिट होने वाले बिजनेस में पार्टनर हो उनके लिए भी 30 सितंबर 2018 की तारीख इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है.
3. इसके अलावा बाकी सभी के लिए 31 जुलाई 2018 की तारीख इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है.
कितनी पेनल्टी देनी होगी
अगर कोई व्यक्ति रिटर्न भरने की अंतिम तारीख के बाद लेकिन संबंधित निर्धारण वर्ष (एसेसमेंट इयर) में 31 दिसंबर के पहले रिटर्न फाइल करता है तो पेनल्टी के तौर पर 5000 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं 31 दिसंबर के बाद रिटर्न फाइल करने की स्थिति में 10,000 रुपये की पेनल्टी देनी होगी. हालांकि जिन लोगों की कर योग्य आय यानी टैक्सेबल इनकम पांच लाख रुपये से कम है उन पर अधिकतम 1000 रुपये की ही पेनल्टी लगेगी.
ये लेख जीवन चंद्रा ने लिखा है जो सर्टिफाइड चार्टेड अकाउंटेंट हैं और एम कॉम, एफसीए और यूजीसी नेट डिग्री होल्डर हैं.
![आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/12111544/jeevan-chandra.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion