Multibagger Stock: यह पेनी स्टॉक नहीं मल्टीबैगर है, 1.8 लाख का निवेश बन चुका है 984 करोड़
Buzzing Stocks: कई बार पेनी स्टॉक को साफ नरअंदाज करने वाले निवेशक काफी पछताते हैं. यह कहानी ऐसे ही एक पेनी स्टॉक की है, जो अब मल्टीबैगर बन चुकी है.
Penny Stock News: शेयर बाजार में निवेश करते समय सबसे पहले नामी-गिरामी ऐसी कंपनी पर नजर जाती है, जिसका फाइनेंशियल बेस मजबूत हो, ताकि पैसा नहीं डूबे. वह कंपनी आगे बढ़ रही हो, ताकि चढ़ते शेयर के साथ ही मुनाफे का ग्राफ भी बढ़े. इसके साथ ही यह तय हो जाए कि हर निवेश के साथ दो का चार हो जाय तो फिर क्या कहने. ऐसे में उन कम बाजार पूंजी वाली कंपनियों पर निवेशकों की नजर कम ही जाती है. ऐसी कंपनियों का कारोबार भी शेयर बाजार में कभी-कभी ही हो पाता है. इन्हें पेनी स्टॉक कहते हैं. परंतु, कई बार पेनी स्टॉक को साफ नरअंदाज करने वाले निवेशक काफी पछताते हैं. यह कहानी ऐसे ही एक पेनी स्टॉक की है, जो अब मल्टीबैगर बन चुकी है. यह स्टॉक है Elcid Investments Ltd. का.
तीन साल में ही लखपतियों को बना दिया अरबपति
इलसिड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में एक लाख 80 हजार रुपये का निवेश 984 करोड़ का हो चुका है. 2024 में 21 जून को पहली बार इस कंपनी के शेयर ने कारोबार किए. 2021 में केवल नौ दिन इस कंपनी ने कारोबार किए. 2023 में भी कारोबार मात्र दो दिन हुआ. BSE में लिस्टेड इस कंपनी की बाजार पूंजी अब 3804 करोड की हो चुकी है. इसने केवल छह महीने में 55,751 गुना रिटर्न दिया है. सितंबर अंत तक खत्म हुई तिमाही में कंपनी के केवल 322 पब्लिक शेयर होल्डर और छह प्रमोटर थे. यानी कुल शेयर होल्डर केवल 328 थे. पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास कंपनी के केवल 25 फीसदी यानी 50 हजार शेयर हैं.
एशियन पेंट्स की प्रमोटर है यह कंपनी
पिछले कई सालों में दो रुपये से लेकर साढ़े तीन रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही यह कंपनी एशियन पेंट्स की 2006 से प्रमोटर कंपनियों में शामिल है. 30 सितंबर तक पेंट निर्माता कंपनी के 2.95 फीसदी शेयरों की हिस्सेदारी इस कंपनी की थी. एशियन पेंट्स के केवल इन्हीं शेयरों की कुल कीमत गुरुवार को 6,490 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें: Instant personal loan apps: इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से जरा संभलकर, खा सकते हैं धोखा, हो सकते हैं कंगाल!