Penny Stock Share Price: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन भारी बिकवाली देखने को मिली. वही कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर उनका हौसला बढ़ा दिया हैं. टेक्सटाइल सेक्टर (Textile sector) की कंपनी फिल्टेक्स फैशन (Filatex Fashion) के स्टॉक ने उम्मीद से अच्छा रिटर्न दिया. इस स्टॉक ने कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं. वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिन में यह 42 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.


ये हैं कंपनी 
हैदराबाद स्थित फैशन कंपनी ने रिसर्च-डेवलपमेंट (आरएंडडी) के लिए दक्षिण कोरिया और इटली से अपनी मशीनरी का आयात किया गया हैं. इस कंपनी ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और शॉप क्लू (Amazon, Flipkart, Snapdeal and Shop Cloo) जैसे ई-कॉमर्स प्लेफॉर्म की मदद से अपना माल सप्लायर कर रही है.


क्या हैं वजह 
आपको बता दे कि फिल्टेक्स फैशन में एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड (Eriska Investment Fund) ने हिस्सेदारी खरीदी है. मॉरीशस स्थित इस कंपनी ने फिल्टेक्स फैशन के 7 लाख शेयरों को 64.2 लाख रुपये में अपने नाम कर दिया है. इसके बाद स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी आई हैं और यह 52 हफ्ते के हाई लेवल 9.66 रुपये तक पर पहुंच गया हैं. कारोबार के अंत में शेयर का भाव 9.62 रुपये तक रहा. 1 दिन पहले के मुकाबले 4.91 प्रतिशत की तेजी देखी गई.


5 दिन में शानदार रिटर्न
मालूम हो कि यह स्टॉक सिर्फ 5 कारोबारी दिन में 42 फीसदी तक ऊपर आया है. बीते 19 सितंबर को शेयर का भाव 6 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. अब यह 9.62 रुपये पर है. वहीं, 6 माह में स्टॉक ने 55 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें-


FDI Investment: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, भारत को इस साल मिलेगा 100 अरब डॉलर का विदेशी निवेश


Banking Rule: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जल्दी निपटा लें जरूरी काम, जानें क्या होंगे बदलाव