नई दिल्लीः ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के सामने अक्सर ये समस्या आती है कि उन्हें पता नहीं चल पाता कि उनके पीएफ खाते और पेंशन फंड में कितना पैसा जमा हो रहा है और अगर वो अपने फंड में से पेंशन को बढ़वाना चाहें तो इसके लिए क्या करना होगा. आपके लिए यहां पर इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल पाएगी जिससे आप अपने पीएफ खाते में से कटने वाली राशि को पेंशन के तौर पर बढ़वा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि स्कीम से बनाएं बेटी का भविष्य सुरक्षित, मिल रहा है 8.4% तक का शानदार ब्याज
ज्यादा पेंशन पाने के लिए कर सकते हैं ये काम
ज्यादा पेंशन पाने के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के पास ईपीएस में ज्यादा पैसा जमा करने का विकल्प होता है. अगर आप ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो ईपीएफ (एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड) की रकम को आपको ईपीएस यानी एंप्लाई पेंशन स्कीम की तरफ ज्यादा डाइवर्ट करना होगा.
अगस्त में IIP ग्रोथ घटकर 1.1% पर आई, फरवरी 2013 के बाद सबसे निचला स्तर
बता दें कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी पीएफ यानी प्रॉविडेंट खाते में जमा होता है और इतना ही प्रतिशत एंप्लॉयर कर्मचारी के पीएफ खाते में डालता है.
पेंशन फंड की रकम को बढ़ाया जा सकता है
इस 12 फीसदी में से 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस यानी एंप्लाई पेंशन स्कीम में जाता है और शेष बची 3.66 फीसदी रकम पीएफ में जाती है.
बैंकों की FD पर घट रहा है रिटर्न, इन निवेश विकल्पों पर भी डालें नजर
ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी पेंशन
अगर आप चाहते हैं तो आप एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ से ईपीएस की तरफ ज्यादा पैसा जमा करा सकते हैं. इससे आपके पीएफ की रकम कम हो जाएगी लेकिन आपकी पेंशन की रकम बढ़ जाएगी. इस तरह से आप अपने रिटायरमेंट के लिए ज्यादा पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.
क्या है महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance? कैसे सरकार करती है इसे तय
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन पैसे जमा