पेंशन फंड के तहत कुल राशि 11 लाख करोड़ रुपये के पार, पीएफआरडीए चेयरमैन ने दी जानकारी
Pension Fund: दीपक मोहंती ने कहा कि 24 अगस्त, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
![पेंशन फंड के तहत कुल राशि 11 लाख करोड़ रुपये के पार, पीएफआरडीए चेयरमैन ने दी जानकारी Pension Fund total AUM Crossed 11 lakh crore rupees says PFRDA Chairman Deepak Mohanty पेंशन फंड के तहत कुल राशि 11 लाख करोड़ रुपये के पार, पीएफआरडीए चेयरमैन ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/216a3551bb2a5c82c2e37979ea8695261699944695966322_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pension Fund: पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना के तहत कुल राशि 11 लाख करोड़ रुपये को पार कर गयी है. उन्होंने कहा, "प्रबंधन के तहत 11 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति (एयूएम) की उपलब्धि 10 जनवरी, 2024 को हासिल की गई थी."
पीएफआरडीए चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी
दीपक मोहंती ने कहा कि चार महीने 18 दिनों (24 अगस्त, 2023 से 10 जनवरी, 2024) में एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है. निजी क्षेत्र का एयूएम दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. पीएफआरडीए ने सितंबर में चालू वित्त वर्ष के लिए एयूएम लक्ष्य को संशोधित कर 12 लाख करोड़ रुपये किया. पेंशन प्राधिकरण न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन योजना पर काम कर रहा है, और यदि गारंटी मामले का समाधान हो जाता है तो यह अगले वित्त वर्ष में वास्तविकता बन सकती है.
दीपक मोहंती ने कहा, "यहां रिटर्न की दर निर्धारित करने में बहुत सारी जटिलताएं हैं...फंड प्रबंधकों के पास भी बहुत कम पूंजी होती है. इसलिए, आपको उनकी देनदारियों पर भी नजर रखनी होगी."
बजट को लेकर भी हैं उम्मीदें
बजट को लेकर उम्मीदों के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत सुनिश्चित रिटर्न बढ़ाने का कदम अभी भी इसमें है. हालांकि, उन्होंने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या अंतरिम बजट में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.
अटल पेंशन योजना के तहत बढ़ सकता है पेंशन का दायरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. पेंशन फंड नियामक अटल पेंशन के तहत मौजूदा 1,000-5,000 रुपये की पेंशन सीमा को बढ़ाकर 2,500-7,500 रुपये करने पर विचार कर रही है.
दीपक मोहंती ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से अलग होने को लेकर अधिसूचना जारी की है. इसके बावजूद वे योजना में योगदान देना जारी रखे हुए हैं. हालांकि उन्होंने उन राज्यों के नाम बताने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें
UPI पेमेंट करने वालों को खुशखबरी, ऐसे मिलेगा ज्यादा फायदा, विदेश के लिए ट्रांजेक्शन भी हुआ आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)