Life Certificate Submission: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, अगर आपने अभी तक सालाना जमा किया जाने वाला लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र अभी तक जमा नहीं कराया है तो आपके पास इस काम को करने के लिए केवल 9 दिन और बचे हैं. 30 नवंबर 2024 से पहले फौरन अपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें वर्ना आपको मिलने वाला पेंशन बेनेफिट बंद हो सकता है. 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पेंशनधारक 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं जबकि दूसरे पेंशनर्स 1 नवंबर 2024 से 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं.
कब तक जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट?
नवंबर का महीना पेंशनर्स के लिए बहुत बेहद खास होता है. पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के लिए ये जरूरी है कि 30 नवंबर 2024 तक अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करा दें जिससे उन्हें बिना किसी रोक-टोक के पेंशन मिलता रहे. पेंशनधारकों की ओर से जमा किया जाने वाला लाइफ सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है. पिछले वर्ष जिन पेंशनर्स ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराया था वो 30 नवंबर 2024 तक ही वैलिड है. ऐसे में दिसंबर महीने से पेंशन पाने के लिए ये जरूरी है कि 30 नवंबर यानि अगले 9 दिनों के भीतर पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर दें.
सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है.
जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने का नुकसान!
पेंशन पाने वाले बुजुर्गों ने 30 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया तो यूआईडीएआई (UIDAI) के एफएक्यू (FAQ) दिसंबर महीने से उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगा. यूआईडीएआई के एफएक्यू के मुताबिक, " पेंशन सिस्टम में जीवन प्रमाण पत्र अपडेट होने के बाद, पेंश भउगतान करने की अगली तारीख पर बकाया राशि के साथ पेंशन का भुगतान किया जाएगा. लेकिन जीवन प्रमाण पत्र तीन साल या उससे अधिक की अवधि के लिए जमा नहीं किया जाता है, तो उचित प्रक्रिया के मुताबिक सीपीएओ (CPAO) के माध्यम से सक्षम अथॉरिटी की मंजूरी के बाद ही पेंशन जारी किया जाएगा.
ऐसे जमा किया जा सकता है जीवन प्रमाण पत्र
डोर स्टेप बैंकिंग
बैंक इन दिनों ग्राहकों की सुविधा के लिए डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रहे हैं. इसके लिए आप बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा बैंक के टोल फ्री नंबर के जरिए भी डोर स्टेप बैंकिंग की बुकिंग की जा सकती है. इसके बाद बैंक का अधिकारी घर आकर पेंशनर्स से उसका जीवन प्रमाण पत्र लेता है. कई बैंक सीनियर सिटीजन को यह सुविधा मुफ्त में देते हैं. वहीं कई बैंक ग्राहकों से इसके बदले में चार्ज वसूलते हैं.
जीवन प्रमाण पोर्टल
पेंशनर्स घर बैठे ऑनलाइन भी जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें UIDAI के पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए आसानी से इस पोर्टल पर अपने जीवित होने का प्रमाण जमा किया जा सकता है.
पोस्टमैन के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) भी अपने कस्टमर्स को पोस्टमैन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन करने की सुविधा प्रदान कर रहा है. ये भी डोर स्टेप बैंकिंग के समान ही सुविधा है, जिसमें पोस्टमैन पेंशनधारकों के घर आकर उसका जीवन प्रमाण पत्र लेते हैं.
उमंग एप के जरिए किया जा सकता है जमा
उमंग एप के द्वारा भी घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है. इसके लिए आपको ईपीएफओ के दफ्तर जाने की दरकार नहीं पड़ेगी. उमंग एप के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आपके पास 12 अंक का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
PDAs के जरिए जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी यानी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुद भी पेंशनधारक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. बैंक में एक फॉर्म भरना होता है.
फेस ऑथेंटिकेशन से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए आपको केवल गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Aadhaar Face RD Application’ को डाउलोड कर ऐप पर जाना होगा. ऐप की मदद से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें