Pension for NPS Traders: छोटे कारोबारी केवल 55 से 200 रुपये तक निवेश कर पाएं पेंशन का लाभ, जानें सरकार की इस खास स्कीम के बारे में
National Pension Scheme: राष्ट्रीय पेंशन योजना (Government Pension Schemes)के द्वारा सरकार कारोबारियों को 3,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह मदद 60 वर्ष की आयु के बाद मिलती है.
Pension Scheme for NPS Traders: पेंशन बुढ़ापे का बहुत बड़ा सहारा होता है. नौकरीपेशा (Salaried Person) लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम की मदद से पेंशन की मदद भविष्य में मिलती है. लेकिन, छोटे कारोबारियों (NPS Traders) को यह सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में सरकार ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए एक खास पेंशन स्कीम (Pension Scheme for NPS Traders) चलाई है. इस स्कीम की मदद से छोटे कारोबारी जैसे छोटे दुकान के मालिक, चावल मिल के मालिक, खुदरा व्यापारी, कमीशन एजेंट, छोटे होटल-रेस्तरां के मालिक और ऐसे लोग जिनका व्यापार 1.5 करोड़ से ज्यादा का नहीं है वह इस सरकारी स्कीम (Government Schemes) का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार ने इस पेंशन स्कीम का नाम राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) फॉर ट्रेडर्स यानी NPS-Traders रखा है. इस पेंशन स्कीम की मदद से सरकार छोटे कारोबारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश करती है. इस राष्ट्रीय पेंशन योजना (Government Pension Schemes)के द्वारा सरकार कारोबारियों को 3,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह मदद 60 वर्ष की आयु के बाद मिलती है. वहीं कारोबारी की मृत्यु के बाद यह आर्थिक मदद उसकी पत्नी या पति को मिलती है. जीवनसाथी को पेंशन का केवल 50 प्रतिशत हिस्सा ही मिलता है.
इन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ
सरकार की राष्ट्रीय पेंशन योजना फॉर ट्रेडर्स यानी NPS-Traders की इस पेंशन स्कीम का लाभ उठाने और अप्लाई करने के लिए आप की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं. इनकम टैक्स जमा करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आयकर दाता (Income Tax Payer) इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
इस तरह करें इस योजना के लिए आवेदन
-इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
-इसके आवेदन के लिए आप आपने घर के करीब जनसेवा केंद्र (Jan Seva kendra) में जाकर ऑफलाइन आवेदन (Offline Application) कर सकते हैं.
-इसके लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी दे सकते हैं.
-इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये जमा करना होगा.
-इस योजना के आवेदन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-आप www.maandhan.in पर जाकर आवेदन फॉर्म (Online Form) फिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-