सरकार किसानों को बुढ़ापे में देती है 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
Pension Scheme: पीएम किसान मानधन योजना के जरिए केंद्र सरकार किसानों को हर महीने 3,000 रुपये यानी सालाना 36,000 रुपये पेंशन के रूप में देती है. इस योजना के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है.
PM Kisan Mandhan Yojana 2022: किसानों को देश में सशक्त और फाइनेंशियल रूप में मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलती हैं. इसमें पीएम किसान योजना एक बेहद पॉपुलर योजना है जिसके जरिए सरकार किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद पहुंचती है. इसके अलावा सरकार एक और योजना चलाती है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana). इस योजना के तहत सरकार किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन का लाभ देती है. इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने कोशिश कर रही हैं ताकी 60 वर्ष की उम्र के बाद जब वह अपनी किसानी-खेती से जुड़े काम न कर पाएं तभी उन्हें पैसों की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
क्या है पीएम किसान मानधन योजना?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana Details) के जरिए केंद्र सरकार किसानों को हर महीने 3,000 रुपये यानी सालाना 36,000 रुपये पेंशन (Pension Scheme) के रूप में देती है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Mandhan Yojana Registration) करवाना पड़ता है. इस योजना के आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें आपको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह जमा करने पड़ते हैं. ऐसे में 60 की उम्र के बाद आपको पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाता है.
योजना के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- खसरा-खतौनी की कॉपी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details) जैसे खाता नंबर,IFSC कोड
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
आवेदन का तरीका-
बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC सेंटर जाना होगा. वहां आपको एक फॉर्म फिल करना होगा और उसके साथ ही अपना आधार नंबर, खसरा-खतौनी की कॉपी जमा आदि जैसी कई जानकारी फिल करनी होगी. इसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-267-6888 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (PM Kisan Mandhan Yojana Application) करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर विजिट करें. वहां भी आपको योजना का फॉर्म फिल करके मांगे गए गए डॉक्यूमेंट्स की जानकारी फिल करनी होगी. फिर इस फॉर्म को सबमिट करना होगा. इसके बाद एक पेंशन नंबर और पेंशन कार्ड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: क्रूड में फिर दिखी तेजी, क्या देश में बढ़ गए पेट्रोल डीजल के रेट? जानें