Pension Scheme: 18,500 रुपये की मासिक पेंशन वाली स्कीम का फायदा 31 मार्च के बाद नहीं उठा पाएंगे आप! जानें क्यों
Pension Scheme: 31 मार्च के बाद आप 18,500 रुपये की मासिक पेंशन देने वाली स्कीम में नहीं निवेश कर पाएंगे. आइए जानते हैं इस स्कीम के डिटेल्स और निवेश करने का प्रोसेस.
Pension Scheme: हर सीनियर सिटीजन को यह चिंता रहती है कि रिटायरमेंट के बाद घर का खर्च कैसे चलेगा. भले ही तब इनकम का सोर्स खत्म हो जाता है, लेकिन खर्च तो उतने ही रहते हैं. ऐसे में सरकार लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी पेंशन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप 31 मार्च, 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में यह स्कीम बंद हो जाएगी जिसमें आपको हर महीने 18,500 रुपये का पेंशन मिलता है. इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana). इस स्कीम को भारतीय जीवन बीमा निगम चलाता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें रेगुलर इनकम के साथ ही निवेशकों को मूल राशि भी सुरक्षित रहती है.
क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना?
इस सरकारी पेंशन स्कीम को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी ने 4 मई 2017 को लॉन्च किया था. यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लैप्स हो रही है. इस स्कीम को खासतौर पर सीनियर सिटीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये की है. इस स्कीम में आप पैसे कुल 10 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब है कि इसमें निवेश करके आप कुल 10 सालों तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद निवेश की गई राशि एलआईसी आपको लौटा देगा. इसके साथ ही अगर आप 10 से पहले इस पॉलिसी को बंद करना चाहते हैं तो इसे बंद भी कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा पेंशन?
ध्यान देने वाली बात ये है कि निवेश की गई राशि के हिसाब से ही आपको पेंशन की सुविधा मिलेगा. इसके साथ ही पेंशन का विड्रॉल आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. आप पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. इस विकल्प को आप जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को किसी तरह के मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है.
पॉलिसी पर मिलता है लोन-
अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो वह समय से पहले पैसा निकाल सकता है. इसके साथ ही जीवनसाथी के लिए भी आप पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर आप पॉलिसी खरीदने के 3 साल के बाद इस पर लोन भी ले सकते हैं. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु स्कीम की मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो निवेश की गई राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी.
मिलेगा 18,500 रुपये के पेंशन का लाभ-
इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें पति-पत्नी दोनों ही निवेश कर सकते हैं. ऐसे में कुल मिलाकर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ऐसे में एक व्यक्ति को 15 लाख रुपये के निवेश पर हर महीने 9,250 रुपये का पेंशन मिलेगा. वहीं दो लोगों को 18,500 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा. इस योजना के आवेदन के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन दे सकते हैं. इसमें केवल 60 वर्ष से अधिक के लोग ही निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Demat Account: नहीं यूज कर रहें डीमैट अकाउंट तो आज ही कराएं इसे बंद, जानें क्या है इसका प्रोसेस