Pension Update: पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वालों के लिए जरूरी खबर, मत आना मोबाइल पर आने वाले ऐसे कॉल या मैसेज के ट्रैप में
Pension Scam: सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स से स्कैमर्स के झांसे में आने से बचने की सलाह दी है और किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करने को कहा है.
Pensioners Alert: पेंशन (Pension) पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन (Family Pension) पाने वाले सावधान हो जाएं. अगर आपके पास कोई कॉल आए और आपसे आपका पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगे तो हरगिज ऐसे कॉल के झांसे में ना आए वर्ना आपकी गाढ़ी कमाई फ्रॉड करने वाले उड़ा ले जायेंगे. फ्रॉड करने वालों के निशाने पर बुजुर्ग और पेंशनर्स सबसे ज्यादा रहते हैं. ऐसे में सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (Central Pension Accounting Office) ने पेंशनर्स (Pensioners) को सावधान किया है. सीपीएओ (CPAO) ने पेंशनर्स से इस तरह के फ्रॉड के झांसे में नही आने की नसीहत देते हुए ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचने की सलाह दी है. सीपीएओ ने पेंशनर्स से किसी से भी अपना पीपीओ नंबर (PPO NUmber), डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स ( Bank Accounts Details) साझा नहीं करने को कहा है.
फर्जी कॉल से रहें सावधान
भारत सरकार (Government Of India) के वित्त मंत्रालय ( Ministry Of Finance) के अधीन आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को आगाह करते हुए लिखा, हमारे संज्ञान में ये आया है कि फ्रॉडस्टर खुद को सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस , भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली का अधिकारी बताकर पेंशनधारकों से संपर्क कर रहे हैं. ये फ्रॉड को अंजाम देने वाले पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजकर उसे भरने के लिए कह रहे हैं. इस फॉर्म को नहीं भरने पर ये फ्रॉड अगले महीने से पेंशन के भुगतान को बंद करने की धमकी भी दे रहे हैं.
मत साझा करें अपने डिटेल्स
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने सभी पेंशनर्स से अनुरोध करते हुए कहा है कि ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचें और बेहद सतर्क रहें. सीपीएओ ने पेंशनर्स से अपना पीपीओ नंबर, जन्म की तारीख और बैंक अकाउंट का डिटेल्स किसी के साथ भी साझा नहीं करने को कहा है. सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने अपने बयान में कहा, सीपीएओ, बैंकों या दूसरी सरकारी एजेंसियां कभी भी पेंशनर्स से ऐसी जानकारियों साझा करने को नहीं कहती हैं. सीपीएओ ने पेंशनर्स से सतर्क रहने के साथ निजी जानकारियों को हिफाजत के साथ रखने को कहा है.
पेंशनर्स रहें सतर्क
आपको बता दें सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस वो सरकारी संस्था है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का पेंशन मैनेज करती है. सीपीएओ ने सभी सीपीपीसी (CPPC) से कहा है कि वे सभी पेंशनर्स से सतर्क रहने को कहें. सीपीएओ ने इस दिशा में कार्रवाई करते हुए पेंशनर्स की इस फर्जी तौर तरीकों से बचाव करने को कहा है.
ये भी पढ़ें