एक्सप्लोरर
Advertisement
How to submit Life Certificate: पेंशनभोगी घर बैठे भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, जानें क्या है तरीका
Life Certificate: 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी 1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. अन्य पेंशनभोगियों को 1 से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
How to submit Life Certificate: पेंशनर के लिए अपने जीवित होने का प्रमाण जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) देना बहुत जरूरी है. पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है. इस बार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी 1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. अन्य पेंशनभोगियों को 1 से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा. पेंशनर चाहें तो लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे-बैठे भी जमा करा सकते हैं. घर बैठे ही लाइफ सार्टिफिकेट जमा कराने के दो तरीके हैं जानते हैं वे दो तरीकें कौन से हैं: -
पहला तरीका
- लाइफ सर्टिफिकेट के पिकअप के लिए भी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस मौजूद है. पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों में इस सर्विस के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराया जा सकता है.
- डोर स्टेप बैंकिंग सेवा तीन तरह से बुक कराई जा सकती है- (1) com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login पर जाकर, (2) 'डोरस्टेप बैंकिंग' मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए, (3) टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करके
- सर्विस बुक करने के बाद एक एजेंट अपॉइंटमेंट में तय तारीख और समय पर आपके घर आएगा और जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से ऑनलाइन ले लेगा. हालांकि, बैंक इस सेवा के लिए कुछ शुल्क ले सकता है.
- भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक ये सुविधा दे रहे हैं.
दूसरा तरीका
- डाक विभाग ने डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा नवंबर 2020 में शुरू की थी.
- यह सेवा डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू की है.
- डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए डोरस्टेप सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं तो com पर जाकार इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- यह सेवा IPPB और गैर-IPPB ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
- इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है.
- इस बात के लिए आवेदन किया जा सकता है कि डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक घर से लाइफ सर्टिफिकेट लेकर जाए.
- डाक विभाग ने पोस्ट इन्फो ऐप या वेबसाइट http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx के माध्यम से डोरस्टेप अनुरोधों की शेड्यूलिंग को भी सक्षम किया है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion