PFRDA NPS Update: पेंशनर्स को मिली जबरदस्त खुशखबरी, मिलेगा गारंटी रिटर्न, देखें क्या है नया प्लान
पेंशन रेगुलेटर PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (Minimum Assured Return Scheme) लेकर आने वाला है. इस योजना के पेंशनर्स को लाभ मिलेगा.
NPS Assured Return Scheme : देशभर के लाखों पेंशनर्स के लिए शानदार खबर आ रही है. पेंशन रेगुलेटर PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (Minimum Assured Return Scheme) लेकर आने वाला है. इस योजना के पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. प्रोग्राम के तहत न्यूनतम गारंटी रिटर्न योजना (Minimum Assured Return Scheme) लाने की तैयारी है, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में ही 30 सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है.
योजना 30 सितंबर से
पीएफआरडीए (PFRDA) के चेयरपर्सन सुप्रतिम बंधोपाध्याय (Chairperson Supratim Bandyopadhyay) का कहना है कि अभी हम न्यूनतम गारंटी रिटर्न योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि PFRDA अपने निवेशकों पर महंगाई और रुपये की वैल्यू में गिरावट से पड़ने वाले असर को समझता है. अभी NPS में एक न्यूनतम रिटर्न योजना पर काम चल रहा है, इससे निवेशकों को एक बड़ी राशि मिल सकेगी. 30 सितंबर से न्यूनतम गारंटी योजना शुरू की जा सकती है.
सालाना 10.27% मिला रिटर्न
सुप्रतिम बंदोपाध्याय का कहना है कि पिछले 13 सालों में नेशनल पेंशन स्कीम से निवेशकों को सालाना 10.27% से अधिक की दर से रिटर्न दिया है. बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए ये कोशिश की जा रही है, कि NPS के तहत निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिले. गारंटी रिटर्न योजना के आने से देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा और नेशनल पेंशन में आवेदन करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी.
20 लाख होंगे सब्सक्राइबर
PFRDA के चेयरपर्सन की माने तो पेंशन एसेट्स का साइज 35 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 22 फीसदी यानी कुल 7.72 लाख करोड़ रुपये NPS के पास और 40 फीसदी हिस्सा EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के पास है. इसमें जुड़ने की अधिकतम आयु को बढ़ाकर अब 70 वर्ष कर दिया है, इसके चलते सब्सक्राइबर्स की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है. अब कुल सब्स्क्राइबर्स की संख्या अब 3.41 लाख से बढ़कर 9.76 लाख हो गई है.
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock Update: इस स्टॉक में मिला 35609% का बम्पर रिटर्न, 175 फीसदी डिविडेंड का ऐलान
Heal in India : देश के 10 एयरपोर्ट्स पर तैनात होंगे इंटरप्रेटर्स, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा