जबरदस्त मांग, फेस्टिवल सीजन की सेल्स में इजाफा और कोविड संक्रमण की वजह से पर्सनल मोबिलिटी को तवज्जो दिए जाने से पैसेंजर व्हिकल बनाने वाली बड़ी कंपनियों की घरेलू बिक्री में काफी रफ्तार आती दिख रही है. दिसंबर, 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में मारुति सुजुकी ने की बिक्री में 14.6 फीसदी का इजाफा हुआ. इस महीने इसकी 1,40,754 यूनिट् बिकी वहीं हुंडई मोटर्स के मुताबिक इसकी बिक्री 24.9 फीसदी बढ़ी, दिसंबर 2020 में इसकी 47,400 यूनिट बिकी.

टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और टोयोटा तक,सभी की बिक्री में इजाफा 

दूसरी अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स ने बिक्री में 84 फीसदी की बढ़त दर्ज की. दिसंबर, 2020 में इसकी बिक्री में 84 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिसंबर में इसकी 23,545 यूनिट बिकी जबकि इस महीने टोयोटा किर्लोस्कर ने 14.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.होंडा कार्स इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने क्रमश: 2.7 और 3.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स टाटा किर्लोस्कर मोटर ने मिल कर 2,44,006 यूनिट की बिक्री की. इसकी तुलना में दिसंबर 2019 में 2,04,169 यूनिट की बिक्री की थी. इस तरह इसमें 19.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.

मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी रफ्तार

मारुति सुजुकी लिमिटेड के कॉम्पेक्ट सेगमेंट जैसे वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर की मांग में 18.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. पैसेंजर व्हिकल की बिक्री में 55 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी. कई मैन्यूफैक्चरर्स का कहना है कि बढ़ती हुई मांग और फेस्टिवल सीजन की खरीदारी ने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाई है.

डिजिटल पेमेंट के विस्तार और रफ्तार का जायजा लेगा डिजिटल पेमेंट इंडेक्स, RBI ने किया लॉन्च


क्या अब UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज? जानिए, इस दावे की सच्चाई