Delhi Liquor Stocking: शराब की जमाखोरी क्यों कर रहे हैं दिल्ली वाले?, दिल्ली पुलिस ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान!
Liquor Panic Buying: दिल्ली में इन दिनों लोग शराब की पैनिक बाइंग कर रहे हैं और स्टॉक कर रहे हैं. इसके लिए कुछ अफवाहों को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जो जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी हैं...
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री बढ़ी हुई है. लोग एक तरह से शराब की पैनिक बाइंग कर रहे हैं और उसे स्टॉक कर रहे हैं. करीब एक सप्ताह से शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ी हुई है. ग्राहक भी पहले से ज्यादा आ रहे हैं और वे सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा शराब खरीद रहे हैं.
जी20 शिखर सम्मेलन से पैनिक
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली व आस-पास में शराब की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ी हुई है. 22 अगस्त के बाद शराब की दुकानों में ज्यादा ग्राहक आ रहे हैं. दिल्ली में शराब की हो रही इस पैनिक बाइंग के लिए जी20 शिखर सम्मेलन को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
जी20 का शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता दिल्ली में जमा हो रहे हैं. कार्यक्रम में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी समेत तमाम देशों के लीडर शरीक होंगे. इस कारण सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों में तो एक तरह से मिनी-लॉकडाउन की ही स्थिति बन जाएगी.
लॉकडाउन की अफवाहों से डर
जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों से लोगों के मन में इस बात का डर बैठ रहा है कि कहीं दिल्ली में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लग जाएगा. कोरोना महामारी के समय लगाए गए लॉकडाउन की यादें अभी लोगों के मन में बासी नहीं हुई हैं. उस समय महीनों तक शराब की दुकानें बंद रही थीं. यही कारण है कि लोग पहले से शराब खरीदकर स्टॉक करने में लगे हुए हैं. दिल्ली में लॉकडाउन की आशंका की अफवाहें इस कदर फैली हुई हैं कि दिल्ली पुलिस को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ गया है.
सिर्फ इन इलाकों पर होगा असर
हालांकि लोगों का डर अनायास है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगने वाला है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाके में शराब की दुकानें बंद होंगी, वो भी सिर्फ 3 दिन के लिए. अधिसूचना के अनुसार, नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के तहत आने वाले इलाकों में 8 से 10 सितंबर के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के इलाक में मुख्य तौर पर वो इलाका आता है, जिसे लुटयंस दिल्ली के नाम से जाना जाता है.
दिल्ली पुलिस ने बताई ये बात
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि चूंकि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के लीडर आ रहे हैं, इस कारण कंट्रोल्ड जोन बनाए गए हैं. कंट्रोल्ड जोन में सभी कमर्शियल इस्टेबलिशमेंट तीन दिनों तक बंद रहेंगे. कंट्रोल्ड जोन में कुछ सड़कों पर भी आवागमन बाधित रहेगा. ऐसे में लोगों को दिल्ली मेट्रो से आने-जाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: आ गया अपडेट, 4000 करोड़ का आईपीओ लाने वाली है जेएसडब्ल्यू सीमेंट, यहां जानें डिटेल्स