Indian Railways Enquiry: सीतापुर और शाहजहांपुर के लोगों को मिली अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें, देखें क्या है शेड्यूल
North Eastern Railway का कहना है कि यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train का संचालन 5 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा.
![Indian Railways Enquiry: सीतापुर और शाहजहांपुर के लोगों को मिली अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें, देखें क्या है शेड्यूल People of Sitapur and Shahjahanpur got unreserved special trains see what is the schedule Indian Railways Enquiry: सीतापुर और शाहजहांपुर के लोगों को मिली अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें, देखें क्या है शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/415c0a061cb37463e382db3243361b21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train : भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेलयात्रियों की सुविधा के लिए सीतापुर और शाहजहांपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern) के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह का कहना है कि यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) का संचलन 5 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 05459 में देखें
ट्रेन संख्या Train Number- 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) 05 अगस्त से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहांपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहांपुर 12.35 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में यहां रुकेगी ट्रेन
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या Train Number- 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Shahjahanpur -Sitapur Unreserved Special Train) 05 अगस्त से प्रतिदिन शाहजहांपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में शाहजहांपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)