Pepperfry IPO: ओमनीचैनल फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई (Pepperfry) स्टॉक्स एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास आईपीओ ( Initial Public Offering) लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अक्टूबर से दिसंबर के बीच सेबी ( SEBI) के पास DRHP दाखिल कर सकती है.
Goldman Sachs समर्थित स्टार्टअप कंपनी Pepperfry इस वर्ष के शुरुआत में आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रही थी. लेकिन कंपनी ने शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब होने के बाद आईपीओ लाने के प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. Pepperfry आईपीओ के जरिए 2,000 -2400 करोड़ रुपये जुटाने का पहले लक्ष्य लेकर चल रही थी.
कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए जेपी मार्गन औऱ आईसीआईसीआई बैंक को इवेस्टमेंट बैंक नियुक्त किया है. 2020 में जब Pepperfry ने पूंजी जुटाया था तब तब कंपनी का वैल्यूएशन 500 मिलियन डॉलर यानि 4,000 करोड़ रुपये आंका गया था.
ऑनलाइन फर्नीचर सेगमेंट में Pepperfry एक दिग्गज नाम है. 2021-22 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 247 करोड़ रुपये रहा था. 2020-21 में कोविड महामारी के चलते कंपनी के रेवेन्यू में 10 फीसदी की गिरावट आ गई थी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाने वाले फर्नीचर से कंपनी को कमीशन हासिल होता है.
बहरहाल Pepperfry IPO लाने का प्लान उस समय कर रही है जब टेक बेस्ड कंपनियों के आईपीओ ने स्टॉक एक्सचेंज पर बहुत बुरा परफॉर्म किया है. तो जो कंपनियां आईपीओ लाने की योजना बना रही थी उसे फिलहाल टाल दिया है.
ये भी पढ़ें
RBI: 40 महीने में पहली बार बैंकिंग सिस्टम में हुई नगदी की कमी! आरबीआई को उठाना पड़ा ये कदम