नई दिल्ली: आज आर्थिक मोर्चे पर मिलीजुली खबरें आ रही हैं. जहां आज देश की जीडीपी में गिरावट की खबर आई वहीं आज आम जनता के लिए अच्छी खबर भी है. देश में प्रति व्यक्ति आय में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. साल 2016-17 में देश में प्रति व्यक्ति आय 9.7 फीसदी बढ़कर 1,03,219 रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 94,130 रुपये थी. साल 2015-16 में देश में प्रति व्यक्ति शुद्ध आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार 2016-17 में मौजूदा मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 1,03,219 रुपये रही. 2015-16 के अनुमान में यह 94,130 रुपये रही थी. इस तरह प्रति व्यक्ति आय में 9.7 फीसदी का इजाफा हुआ. प्रति व्यक्ति आय देश में समृद्धि का संकेतक होती है.
वास्तविक आधार 2011-12 के मूल्य के हिसाब से 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय 5.7 फीसदी बढ़कर 82,269 रुपये रही, जो एक साल पहले 77,803 रुपये रही थी. 2011-12 के मूल्य के हिसाब से देश की सकल राष्ट्रीय आय-ग्रॉस नेशनल इनकम (जीएनआई) के 120.35 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले 112.46 लाख करोड़ रुपये रही थी.
2016-17 में कृषि सेक्टर की विकास दर भी बढ़ी
देश के कृषि सेक्टर की वृद्धि दर 2016-17 में 4.9 फीसदी रही है. बेहतर मानसून की वजह से साल के दौरान देश में रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ, जिससे कृषि सेक्टर की वृद्धि दर अच्छी रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में कृषि और संबद्ध सेक्टर्स की वृद्धि दर 0.7 फीसदी रही थी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार 2016-17 में खाद्यान्न उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान 27.33 करोड़ टन का रहा. दूसरा अग्रिम अनुमान 27.19 करोड़ टन का था. वहीं 2015-16 के कृषि वर्ष के लिए अंतिम अनुमान 25.15 करोड़ टन का था. मई में कृषि मंत्रालय ने 2016-17 के फसल वर्ष जुलाई-जून के लिए कृषि उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया.
आंकड़ों के अनुसार धान उत्पादन रिकार्ड 10.91 करोड़ टन और गेहूं उत्पाद रिकार्ड 9.74 करोड़ टन रहने का अनुमान है. वहीं दलहन उत्पादन 2.24 करोड़ टन के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने का अनुमान है. मोटे अनाजोें का उत्पादन 2016-17 में रिकार्ड 4.43 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो इससे पिछले साल 3.85 करोड़ टन था.
बाजार सपाट बंदः सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 31146 पर बंद, 9621 पर निफ्टी
विकास दर में गिरावटः नोटबंदी इफेक्ट से 2016-2017 में विकास दर 7.1% रही
आर्थिक विकास दर चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी, चीन से पिछड़ा भारत