Aadhaar Card Fact Check: आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. शायद ही कोई जरूरी काम हो जिसमें आधार कार्ड की आवश्यकता न पड़ती हो. इसका इस्तेमाल वित्तीय कामों (Financial Work)  से लेकर आईडी प्रूफ के रूप में होता है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने तक हर काम के लिए आधार कार्ड को बतौर इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ट्रेन या फ्लाइट में ट्रेवल (Flight Travel)  करते वक्त आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. सरकारी संस्था UIDAI देश के हर व्यक्ति का आधार कार्ड बनवाने का काम करती है.


आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण UIDAI लोगों को आधार में नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, बायोमेट्रिक आदि जानकारी को अपडेट करने की सुविधा देता है. आधार की बढ़ती जरूरतों के साथ ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी गलत खबरें भी वायरल होती रहती है. ऐसे में आधार से जुड़ी किसी भी मिथ को दूर करने के लिए आधार अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उससे जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता है. आजकल सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि आधार नंबर (Aadhaar Number) के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी की वित्तीय गतिविधि को ट्रैक कर सकता है. अगर आपने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस दावे को देखा है तो हम आपको इस दावे की सच्चाई बताते हैं-


UIDAI ने ट्वीट करके बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर आधार नंबर के जरिए वित्तीय गतिविधी को ट्रैक करने के दावे पर आधार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. UIDAI किसी भी निवासी की कोई भी वित्तीय जानकारी या डाटा अपने पास नहीं रखता है. आधार नंबर के जरिए किसी प्रकार के फाइनेंशियल जानकारी को प्राप्त नहीं किया जा सकता है.






आधार में फोटो को किस तरह करें अपडेट?



  • इसके लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे क्लिक करें.

  • फिर सबसे पहले आधार अपडेट का फॉर्म डाउनलोड करें.

  • फिर इस फॉर्म को लेकर आधार केंद्र जाएं और वहां बायोमेट्रिक डिटेल्स दें और 25 रुपये+GST शुल्क और देकर फोटो अपडेट करें.

  • इसके बाद आपका नया फोटो खिंचा जाएगा.

  • फिर आपका फोटो आधार में अपडेट (Aadhaar Card Update) हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


SBI ने किया कमालः बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार, निवेशकों को भी दिया धमाकेदार रिटर्न


Loan Settlement: बैंकों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी बड़ी राहत! वन टाइम लोन सेटलमेंट पर नहीं देना होगा TDS