Green Car Loan SBI: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Prices) की वजह से तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है. सरकार का लक्ष्य भी 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन राष्ट्र बनना है. इसकी लिए सरकार कई स्कीम चला रही है. बैंकों ने भी अट्रैक्टिव लोन ऑफर देकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करने के उपाय किए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने को लिए सस्ती ब्याज दर पर इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है. ग्रीन कार लोन स्कीम (Green Car Loan Scheme) का मकसद भी लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के लिए प्रोत्साहित करना है. SBI के ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा. गाड़ी के ऑन रोड प्राइज का 90 प्रतिशत रकम फाइनेंस करता है. ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है.
कम करा सकेंगे EMI
अगर आप ग्रीन कार लोन स्कीम में आपको सस्ती दर पर कार लोन मिल सकेगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) मजबूत होगा तो इस स्कीम में आप कई तरह की छूट का फायदा भी उठा पाएंगे. अमूमन 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर को लोन के लिए सही माना जाता है. इस स्कीम के तहत आप 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन ले सकेंगे. इसके अलावा लोन पीरियड भी 8 साल तक बढ़ा सकते हैं. यानी आप पर भारी EMI का बोझ भी नहीं आएगा.
कितनी इनकम पर कितना लोन
सरकारी कर्मचारियों जिनकी सैलरी (Salary) न्यूनतम 3 लाख रुपये है, SBI से उनकी नेट मंथली इनकम का अधिकतम 48 गुना कर्ज के तौर पर मिल सकता है. बिजनेसमैन, प्रोफेशनल औऱ प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी कर्जों की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल आय या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है. वहीं कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों जिनकी सालाना इनकम न्यूनतम 4 लाख रुपये है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है.
लगेंगे ये दस्तावेजों
कर्ज के लिए लगेंगे ये दस्तावेज पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement), 2 पासपोर्ट फोटो, पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, DL, लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, व्यापारी वर्ग या अन्य के लिए 2 साल का रिटर्न और कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात.
ये भी पढ़ें