(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EPFO: जानिए किस फैसले से होगा करोड़ों सब्सक्राइबर्स को फायदा ही फायदा, कैसे मिलने लगेगी बेहतर ब्याज दर
EPFO to Increase Equity Investment: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1% है लेकिन आने वाले सालों में ये ब्याज दर बढ़ सकती है.
EPFO Investment Limit: एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. खबरों के मुताबिक ईपीएफओ ने करोड़ों खाताधारकों के अकाउंट में बेहतर ब्याज दर मिले, इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसदी ब्याज दर रखे जाने का एलान किया था. लेकिन इस साल यानी 2022 में मिलने वाली ब्याज दर में कमी आई है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1 परसेंट है लेकिन आने वाले सालों में ये ब्याज दर बढ़ सकता है. ब्याज दर कम नहीं हो और करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बेहतर ब्याज दर मिले इसलिए EPFO अपनी इक्विटी निवेश की सीमा को 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी करने जा रहा है. EPFO के इस कदम से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को आने वाले समय में फायदा मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि EPFO के इस प्रस्ताव को फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमिटी ने मंजूर कर दिया है. इस पर महीने के आखिर में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी EPFO की 15 फीसदी इक्विटी में तो बाकी रकम डेट में निवेश होती है लेकिन चरणबद्ध तरीके से 15 से 20 फीसदी और फिर 20 से 25 फीसदी की निवेश सीमा EPFO तय करने जा रहा है.
40 साल में सबसे कम ब्याज दर
अभी सभी डेट Instruments में निवेश पर 7 से 8 प्रतिशत तक ही ब्याज मिल पा रहा है इसलिए वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम होगई है. ये 8.1 परसेंट है. लेकिन इक्विटी निवेश में रिटर्न 14 प्रतिशत तक है इसलिए इक्विटी में हिस्सा बढ़ने से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को भी बेहतर ब्याज मिलेगा.
आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा क्रेडिट होना जल्द शुरू हो जाएगा. ईपीएएफओ ने इस संबंध में एक लेटर जारी किया है जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तय किया गया है. ईपीएफओ (EPFO Interest Rate) की कोशिश होगी कि ब्याज की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में जल्दी से जल्दी क्रेडिट कर दी जाए.
ये भी पढ़ें
Elon Musk: टेस्ला से 10 फीसदी कर्मचारियों की होगी छंटनी, नई नियुक्तियों पर एलन मस्क ने किया ये ऐलान
Xiaomi Management: शाओमी ने भारत के टॉप मैनेजमेंट में किए बड़े बदलाव, Alvin Tse को बनाया जनरल मैनेजर