(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EPFO: अभी तक ईपीएफ खाते में नॉमिनी नहीं बनाया? तुरंत इस तरीके से करें ये काम
E-Nomination EPFO: अगर आपने अभी तक ईपीएफओ खाते में नॉमिनी का नाम नहीं दर्ज कराया है तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. जल्दी से घर बैठे करें ये प्रक्रिया पूरी.
EPFO e-Nomination: भारत में बड़े पैमाने पर नौकरीपेशा लोगों का पीएफ (PF) खाता है. हर महीने कर्मचारियों की सैलरी (Salary) का कुछ हिस्सा उनके पीएफ खाते में क्रेडिट होता रहता है. पीएफ खाते में जमा रकम कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करते हैं. कर्मचारियों को अपने पीएफ खाते में ई नॉमिनेशन कराना जरूरी है. अगर ई नॉमिनेशन (e-Nomination) नहीं करते, तो उनको ईपीएफओ द्वारा मिलने वाली कई जरूरी सुविधाएं नहीं मिलती. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की तरफ से ई नॉमिनेशन भरने के लिए एक खास कैंपेन चलाया जा रहा है.
अगर आपने अभी तक अपने पीएफ खाते में ई नॉमिनेशन नहीं भरा है, तो आपको जल्द से जल्द ये काम कर लेना चाहिए. ई नॉमिनेशन करके आप अपने परिवार को न सिर्फ सोशल सिक्योरिटी दे सकते हैं. बल्कि आपकी गैर मौजूदगी में आपके परिवार को आर्थिक स्तर पर किन्हीं दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
क्यों जरूरी है नॉमिनेशन
अगर किसी पीएफ खाताधारक की 60 साल से पहले दुर्भाग्यवश मृत्यु होती है तो ऐसी स्थिति में उसके खाते में जमा पैसों को नॉमिनी को दिए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो अपने ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिनी की डिटेल्स को फिल नहीं किया है.
इस स्थिति में जब खाताधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु होती है. उस दौरान परिवार के सदस्यों को खाताधारक के अकाउंट से पैसों को निकालने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने पीएफ खाते में ई नॉमिनेशन करा लेना चाहिए, ताकि आपकी गैर मौजूदगी में आपके परिवार के सदस्यों को किन्हीं परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इस इंश्योरेंस से भी रहेंगे वंचित
इसके अलावा अगर आप अपना ई नॉमिनेशन नहीं कराते. इस स्थिति में पीएफ खाताधारकों को एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम और एम्प्लॉई पेंशन स्कीम का भी फायदा नहीं मिलता है. आपको शायद ही इस बारे में पता होगा कि एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम के तहत पीएफ खाताधारकों को 7 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है.
अगर आपने अपना ई नॉमिनेशन नहीं कराया है. इस स्थिति में आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ई नॉमिनेशन के बाद आप अपनी दूसरी जरूरतों के लिए भी पैसों की निकासी आसानी से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें