Fixed Deposit Rates: एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहे ये 4 बैंक, सिर्फ ये लोग ले सकते हैं फायदा
Fixed Deposit: अगर आप एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो इन चार बैंकों के एफडी रेट के बारे में जान लीजिए. यह लोगों को अधिक ब्याज दर दे रहे हैं.
FD Rates: निवेशकों के पास आधुनिक समय में कई निवेश विकल्प हो चुके हैं, लेकिन रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कई बार इजाफा होने से लोगों बैंक एफडी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. बैंक एफडी के ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में ज्यादा इजाफा होने से फिक्स डिपॉजिट पर कई सरकारी स्कीमों से भी अधिक ब्याज दिया जा रहा है. यहां चार ऐसे बैंक के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपको एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
ये चार बैंक सीनियर सिटीजन (Senior citizen) के साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को सीनियर सिटीजन और 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को सुपर सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में रखा गया है. इन लोगों को फिक्स डिपॉजिट (FD Rates) पर ब्याज 8.30 प्रतिशत तक दिया जा रहा है.
आरबीएल बैंक एफडी
बैंक फिक्स डिपॉजिट ब्याज पर सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों के मुकाबले 50 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है, जो 8.30 फीसदी तक है. जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को यह बैंक 0.75 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है. यानी 80 साल के बुजुर्ग 8.45 प्रतिशत तक का ब्याज ले सकते हैं.
इंडियन बैंक FD
फिक्स डिपॉजिट पर यह बैंक सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) को 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को यह बैंक 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यह बैंक फिक्स डिपॉजिट पर सुपर सीनियर को 8.05 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 800 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर दिया जा रहा है. यह ब्याज दरें 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं.
पंजाब नेशनल बैंक
इस बैंक की बता करें तो फिक्स डिपॉजिट पर यह बैंक सुपर सीनियर को 0.80 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है. पीएनबी सुपर सीनियर सिटीजन को 666 दिन के टेन्योर पर 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. यह दरें 12 दिसंबर से लागू हैं. पांच साल की एफडी पर यह ब्याज दर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
यह भी पढ़ें
Time Deposit: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम देगी फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न, टैक्स छूट का भी होगा लाभ