(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Overdraft Loan: आप भी गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा लेने के बारे में बना रहे हैं प्लान, जानिए इसके फायदे और नुकसान
Gold Overdraft Loan: आजकल गोल्ड लोन (Gold Loan) एक बहुत फेमस कोलेट्रल लोन के ऑप्शन के रूप में उभरा है. गोल्ड लोन को आप दो तरीकों से ले सकते हैं. एक गोल्ड लोन और दूसरा गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.
Gold Overdraft Loan Facility: कई बार जीवन में लोगों को अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में उनके पास लोन लेना एक बेहतर ऑप्शन रहता है, लेकिन लोन लेना एक मुश्किल प्रक्रिया होती है. आप जब भी बैंक में लोन लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपसे आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बारे में जानकारी लेता है. इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति अपना आईटीआर फाइल (ITR Filing) करता है या नहीं. ऐसे में इन सभी कारणों की वजह से लोन लेना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर आप बैंक से किसी तरह का कोलेट्रल या गारंटी वाला लोन लेना चाहते हैं तो इसे लेने में कम परेशानी आती है क्योंकि इसमें अगर कर्जदार पैसे समय पर नहीं लौटाता है तो उसके गिरवी रखी चीज को बैंक नीलाम करके अपने पैसे वसूल लेगा.
आजकल गोल्ड लोन (Gold Loan) एक बहुत फेमस कोलेट्रल लोन के ऑप्शन के रूप में उभरा है. गोल्ड लोन को आप दो तरीकों से ले सकते हैं. एक गोल्ड लोन और दूसरा गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी. इन दोनों ऑप्शन का यूज आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन लोगों को किस तरह के ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए-
क्या होती है गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन फैसिलिटी?
आपको बता दें कि गोल्ड ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Gold Overdraft Loan Facility) आजकल के समय में जल्दी पैसे प्राप्त करने का एक अच्छा ऑप्शन बन चुका है. इस ओवरड्राफ्ट लोन में आपको गोल्ड के बराबर की बी राशि मिलती है. इसमें भी आपको बैंक या कंपनी के पास अपने गोल्ड को जमा करना पड़ता है. इसमें आपको सोने के मूल्य के बराबर की राशि ओवरड्राफ्ट के रूप में मिल जाती है.
इस ओवरड्राफ्ट को आप क्रेडिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल-निकालकर पैसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप अकाउंट के साथ मिले चेकबुक से पैसे अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं. ओवरड्राफ्ट लोन में आपको EMI नहीं देना पड़ता है. ब्याज केवल उन पैसों पर लगता है कितने पैसे आपने निकाले होते हैं. ओवरड्राफ्ट पर लगने वाला लोन सामान्य गोल्ड लोन से बहुत ज्यादा होता है.
गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन फैसिलिटी के फायदे और नुकसान-
आपको बता दें कि बैंक से एक बार गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन (Gold Overdraft Loan) का अप्रूवल लेने के बाद आप इसे क्रेडिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं. आप कितने अमाउंट का इस्तेमाल करेंगे उतने का ब्याज आपको देना होगा. इससे आप अपने शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड बिल, पैसे ट्रांसफर करने आदि बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इस गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन का अप्रूवल बैंक से बड़ी आसानी से मिल जाता है और इसमें पेपर वर्क भी कम रहता है और ओवरड्राफ्ट की राशि भी आसानी से मिल जाती है. आपको बता दें गोल्ड एक मार्केट कमोडिटी हैं ऐसे में मार्केट में उठापटक से सोने के दाम ऊपर नीचे होता रहता है. इसके साथ ही अगर आप समय पर गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन के पैसे को नहीं चुकाते हैं तो आपका सोना हाथ से निकल सकता है.
ये भी पढ़ें-