NPS: महंगाई बढ़ा रही टेंशन? इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
कहीं भी निवेश करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि आपको खुदरा महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न मिले. एनपीएस इस शर्त पर खरा उतरता है.
NPS Benefits: महंगाई इन दिनों आसमान छू रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है. तेल और सब्जियों के दामों ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है. ऐसे समय में जब महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है, तो आने वाले समय खासकर रिटायरमेंट के बाद के जीवन को लेकर परेशान होना स्वाभाविक है. हालांकि ऐसे कई सॉल्यूशंस उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ महंगाई को मात देते हैं, बल्कि आपको कुछ सालों में करोड़पति भी बना सकते हैं.
पहले सिर्फ इन लोगों को था लाभ
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी ही स्कीम है. नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है. केंद्र सरकार ने 01 जनवरी 2004 को सरकारी कर्मचारियों (सशस्त्र बलों को छोड़कर) के लिए इसे शुरू किया था. बाद में इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया गया. इसमें निवेश के साथ-साथ आप टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं.
ये हैं एनपीएस के फायदे
NPS में लंबी अवधि को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए. NPS का अहम लक्ष्य इंडिविजुअल के लिए एक रिटायरमेंट कॉर्पस और हर महीने एक फिक्स्ड आमदनी का सोर्स बनाने में मदद करना है. भारत का कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है, वह एनपीएस में शामिल हो सकता है. इसके तहत दो तरह के खाते खोले जा सकते हैं- टियर 1 और टियर 2. टियर 1 में शुरुआती निवेश न्यूनतम 500 रुपये है. NPS खाता खोलने के दो तरीके हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन.
इन काम के लिए बेहतर विकल्प
एनपीएस का उद्देश्य रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करना है. एनपीएस अभी महंगाई दर से ज्यादा यानी ठीक ठाक रिटर्न दे रहा है. इसमें पेंशन फंड मैनेजर आपके लिए इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. यह लॉन्ग टर्म का प्लान है. इक्विटी आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देता है. एनपीएस रिटायरमेंट के लिहाज से एक अच्छा प्रोडक्ट है.
अगर आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप अगले 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपकी मदद कर सकती है. अगर आप अभी से हर महीने एनपीएस में 5,000 रुपये लगाते हैं तो रिटायरमेंट तक आप आसानी से एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर लेंगे.
एनपीएस से करोड़पति बनने का कैलकुलेशन:
निवेशक की उम्र: 30 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
NPS में मंथली निवेश: 5,000 रुपये (60,000 रुपये सालाना)
30 साल में कुल योगदान: 18 लाख रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%
मैच्योरिटी पर कुल पेंशन वेल्थ: 1.11 करोड़ रुपये
निवेश पर ब्याज: 93.9 लाख रुपये
एन्युटी परचेज: 50%
अनुमानित एन्युटी रेट: 6%
60 की उम्र पर पेंशन: 27,996 रुपये माह
(यह कैलकुलेशन अनुमानित आंकड़ा है, वास्तविक आंकड़ा इससे अलग भी हो सकता है.)