Investment Plan: पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की मैच्योरिटी पर मिलते हैं तीन ऑप्शन, अपनी जरूरत के अनुसार करें एक का चुनाव
PPF: पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी स्कीम है जिसमें निवेश करके आपको 15 साल की अवधि में अच्छा रिटर्न प्राप्स कर सकते हैं. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर आप एकमुश्त पैसे भी निकाल सकते हैं.
Public Provident Fund Investment Tips: आजकल लोगों के पास इंवेस्टमेंट के कई ऑप्शन (Investment Options) हो चुके हैं. अगर आप छोटे वक्त में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो स्टॉक मार्केट में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. मगर इसमें मार्केट रिस्क भी ज्यादा शामिल होता है. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग बिना निवेश को जोखिम की निवेश स्कीम में पैसे लगाना पसंद करते हैं. अगर आप भी छोटा निवेश करके लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पीपीएफ (PPF) यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) आपके लिए निवेश का एक शानदार ऑप्शन है.
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना छूट मिलती है. इस स्कीम के तहत हर साल 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आपको 15 साल तक निवेश करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर पैसे निकालने में 3 तरह के ऑप्शन मिलते हैं. आइए जानते है इस बारे में-
मैच्योरिटी पर निकाल सकते पूरे पैसे
आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत आप इस स्कीम में 15 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में 15 साल तक पैसे निवेश करने के बाद आप मैच्योरिटी पर पूरे पैसे निकाल सकते हैं. इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पर मिलने वाले सारे पैसे टैक्स फ्री (Tax Free Benefit) हैं. इस स्कीम के तहत विड्रॉल करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके साथ ही अपनी एक आईडी देनी होगी. इसके बाद आप खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
PPF निवेश को 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Investment) में निवेशकों को सरकार 5 साल तक अपने निवेश को बढ़ाने की सुविधा भी देती है. ऐसे में आप 15 साल पूरे होने के बाद अपने निवेश की सीमा को 5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. इसमें जमा पैसों में आप आगे भी निवेश जारी रख सकते हैं. निवेश को आगे बढ़ाने के लिए आपको मैच्योरिटी फॉर्म जमा करना होगा. इसके साथ ही इन बढ़े 5 सालों में चाहें तो पैसे भी निकाल सकते हैं.
केवल अकाउंट की अवधि को बढ़ाने का भी मिलता है ऑप्शन
आपको बता दें कि मैच्योरिटी के बाद भी PPF अकाउंट डीएक्टिवेट नहीं होता है. इसका मतलब है कि पैसे न निकलने और डिपॉजिट करने पर भी किसी तरह की कोई पेनाल्टी नहीं लगती है. इसके साथ ही आपके निवेश को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाता है. इसमें आपको किसी तरह के निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको खाते में जमा पैसों पर ब्याज मिलता रहता है.
ये भी पढ़ें-