LIC Market Capital News: निवेशकों को एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) की लिस्टिंग के दिन भले ही निराशा हाथ लगी हो लेकिन कंपनी के लिए अच्छी खबर है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (LIC Market capital) के साथ देश की 5वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. जानकारी के मुताबिक, एलआईसी (LIC) के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए.


आईपीओके से 20,557 करोड़ रुपये जुटाए


कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 20,557 करोड़ रुपये जुटाए हैं. हालांकि, उसके शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ पर्सेंट से ज्यादा गिरकर सूचीबद्ध हुए. वहीं बीएसई पर एलआईसी का शेयर 73.55 रुपये यानी 7.75 पर्सेंट गिरकर 875.45 रुपये प्रति पर बंद हुआ. इस आधार पर कंपनी (LIC) का मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपए बैठता है.


इनसे ज्यादा मार्केट कैपिटल


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी का बाजार मूल्यांकन (LIC Market cap) हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के 5.27 लाख करोड़ रुपये, ICICI बैंक के 4.94 लाख करोड़ रुपये, एसबीआई (SBI) के 4.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी (HDFC) के 3.97 करोड़ रुपये से ज्यादा है.


गौरतलब है कि 17.12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ आरआईएल (RIL) देश की सबसे मूलयवान कंपनी है. अभी एलआईसी (LIC) से आगे टाटा कंसल्टेंसी (TCS) दूसरे, एचडीएफसी बैंक (HDFC) तीसरे और इन्फोसिस (Infosys) चौथे स्थान पर है.


करती है ये जोरदार कारोबार


लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8 पर्सेंट बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये दर्ज किया गया.


23 प्राइवेट कंपनियों के बावजूद भी न्यू बिजनेस प्रीमियम में एलआईसी (Life Insurance Corporation) का मार्केट शेयर 64 पर्सेंट पर बना हुआ है, लेकिन पिछले दो सालों में न्यू बिजनेस प्रीमियम के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें


LIC Bima Jyoti Plan: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?


Business Idea: घर बैठे करना चाहते हैं कमाई तो लें पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी, हर महीने मिलेगी मोटी रकम