Loan Tips: जमीन खरीदने के लिए चाहिए पैसा तो Land Loan का चुन सकते हैं ऑप्शन? पहले जान लें ये जरूरी बातें
Land Loan: लैंड लोन के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है. साथ ही यह होम लोन से कैसे अलग है, इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
![Loan Tips: जमीन खरीदने के लिए चाहिए पैसा तो Land Loan का चुन सकते हैं ऑप्शन? पहले जान लें ये जरूरी बातें Loan for Land Purchase If you need money to buy land, Know these important things first Loan Tips: जमीन खरीदने के लिए चाहिए पैसा तो Land Loan का चुन सकते हैं ऑप्शन? पहले जान लें ये जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/58cb023e82c13bbecee0df90f709e800_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Land Loan: कुछ लोग जमीन लेकर घर बनवाते हैं जबकि कुछ तैयार फ्लैट्स या घर खरीदते है. अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है और आपको लोन लेना है तो पहले यह तय कर लें कि आपको घर खरीदने के लिए लोन लेना है या फिर जमीन लेकर घर बनाने के लिए. यह ध्यान रखें की होम लोन (Home Loan) और लैंड लोन (Land Loan) अलग-अलग होते हैं. हम आपको जहां लैंड लोन के बारे में जरूरी बातें बताएंगे, वहीं होम लोन और लैंड लोन के बीच अंतर के बारे में आपको जानकारी देंगे. अगर आप लैंड लोन (Land Loan) लेने का विचार कर रहे हैं तो ये जानकारियां आपके बहुत काम आएंगीं.
किन्हें मिल सकता है लैंड लोन
- भारत में रहने वाला हर व्यक्ति होम लोन और लैंड लोन ले सकता है.
- अनिवासी भारतीयों को होम लोन मिल सकता है लेकिन लैंड लोन उन्हें नहीं मिल सकता.
- लैंड लोन केवल भारत में रहने वाले निवासी ही ले सकते हैं.
टैक्स डिडक्शन क्लेम
- होम लोन के मूलधन के रिपेमेंट पर आयकर कानून के सेक्शन 80सी और ब्याज के रिपेमेंट पर सेक्शन 24बी के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है.
- लैंड लोन पर ऐसा कोई टैक्स बेनिफिट उपलब्ध नहीं है.
किस तरह की प्रॉपर्टी मिल सकती हैं
- होम लोन लेंडिंग रूल्स फ्लेक्सिबल हैं.
- लैंड लोन कुछ खास प्रकार की जमीन के लिए ही मिलता है.
- कर्जदाता आमतौर पर डेवलपमेंट अथॉरिटीज द्वारा आवंटित जमीनों पर फंड देना पसंद करते हैं.
जमीन के इस्तेमाल का स्टेटस
- लैंड लोन मिलने में जमीन के इस्तेमाल का स्टेटस अहमियत रखता है.
- कर्जदाता आवासीय भूमि के लिए लोन देना पसंद करते हैं.
- कृषि या व्यावसायिक भूमि खरीदने के लिए लैंड लोन नहीं मिलता.
- कुछ विशेष लोन का इस्तेमाल कृषि भूमि खरीदने के लिए किया जा सकता है लेकिन ये लोन आसानी से नहीं मिल पाते.
- सीमांत किसानों या भूमिहीन मजदूरों जैसे विशिष्ट बॉरोअर्स के लिए ही ये लोन होते हैं.
- नगर निगम क्षेत्र के बाहर की संपत्ति के लिए भी होम लोन लिया जा सकता है.
- लैंड लोन गांव या औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जमीन पर आमतौर पर नहीं मिलता. यह निगम या नगरपालिका सीमा के भीतर स्थित होनी चाहिए और जमीन का भी स्पष्ट सीमांकन होना चाहिए.
अधिकतम कितना लैंड लोन मिल सकता है
- होम लोन के मामले में संपत्ति के मूल्य का 90% तक लोन मिल सकता है.
- लैंड लोन के लिए ऋण राशि कम होती है. जहां केवल भूमि खरीद के लिए फंडिंग होनी है वहां संपत्ति की लागत का 70%-75% तक लोन सकता है
- लोन आवेदक अगर भूमि खरीद और कंस्ट्रक्शन लोन प्राप्त करता है, तो अधिक लोन मिलता है.
- आवेदक डाउनपेमेंट के लिए कम से कम कम 30% या अधिक राशि की व्यवस्था करें तो बेहतर रहेगा.
ब्याज दर
- होम लोन में ब्याज दर काफी कम रहती है.
- लैंड लोन उच्च दर पर मिलता है.
कब तक चुकाया जा सकता है कर्ज
- होम लोन के मामले में कर्ज चुकाने के लिए मिलने वाली अवधि 30 सालों तक जा सकती है.
- लैंड लोन में कर्ज चुकाने की अधिकतम अवधि 15 साल हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
FD Interest Rate: FD कराने से पहले जान लें, ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, यहां पढ़ें लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)